15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : चतरा पुलिस ने शुक्रवार की शाम लावालौंग में दो अलग-अलग जगहों से 14 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में लावालौंग थाना क्षेत्र के बांदू गांव के खुशयाली यादव, रूपलाल यादव व खापर महुआ के उपेंद्र गंझू व बालूमाथ थाना के धादु गांव के शारूख उर्फ लक्की खान शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक रविदास ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी.

Jharkhand News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : चतरा पुलिस ने शुक्रवार की शाम लावालौंग में दो अलग-अलग जगहों से 14 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में लावालौंग थाना क्षेत्र के बांदू गांव के खुशयाली यादव, रूपलाल यादव व खापर महुआ के उपेंद्र गंझू व बालूमाथ थाना के धादु गांव के शारूख उर्फ लक्की खान शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक रविदास ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी.

एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया के कुट्टी रंगेनिया गांव में कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री के लिए लावालौंग से आये हुए हैं. सूचना पर उनके नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम जैसे ही बांदू पहुंची, तस्कर भागने लगे. जिसमें दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. चार तस्कर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि भागने के दौरान रूपलाल घायल हो गया था. जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तस्कर हीरोइन बनाकर बाजार में बिक्री करते हैं. बरामद गीला अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपये है.

Also Read: भाई की शादी में आई महिला ने अपने डेढ़ माह के बच्चे के साथ कुएं में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ ने बताया कि बांदू से 12 किलो 650 ग्राम व महाराजगंज जंगल से दो किलो 50 ग्राम अफीम बरामद किया गया. जैसे ही पुलिस जंगल पहुंची, दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. उसे खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में बताया कि बाइक की डिक्की में अफीम है. छापामारी में थाना प्रभारी गोबिंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक भोला दास, रामदेव वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक जयकुमार सिंह, हवलदार रामनाथ यादव, अरविंद कुमार, जाम्बिरा बागे व रंजीत कुमार सिंह, हवलदार जयप्रकाश बैक, कृष्णा लाल हाजरा, आरक्षी राहुल कुमार, चारकु यादव व पंकज कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई को हार्ट अटैक, बाइपास सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में है सुधार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें