27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Navratri 2020: दुर्गा पूजा में लौटी मां भद्रकाली मंदिर की रौनक, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धा के साथ भक्तों ने की पूजा-अर्चना

Happy Navratri 2020, Durga Puja 2020: झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिला (Chatra District) के इटखोरी (Itkhori) में स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर (Maa Bhadrakali Temple) की रौनक नवरात्र (Happy Navratri 2020) के दौरान लौट आयी है. भारी संख्या में भक्तों ने यहां कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जारी Covid-19 Guidelines का पालन करते हुए मां की पूजा-अर्चना की. मां भद्रकाली और उनके मंदिर समेत पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है.

Happy Navratri 2020 इटखोरी (विजय शर्मा) : झारखंड के चतरा जिला के इटखोरी में स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर की रौनक नवरात्र के दौरान लौट आयी है. भारी संख्या में भक्तों ने यहां कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मां की पूजा-अर्चना की. मां भद्रकाली और उनके मंदिर समेत पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है.

शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर समेत सभी पूजा स्थलों में कलश स्थापना की गयी. मां भद्रकाली मंदिर के गर्भगृह में बीडीओ विजय कुमार, सदस्य सीताराम सिंह, नागेश्वर यादव व सुमंत राय ने सरकारी कलश स्थापित किया. इसके अलावा बिहार व झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लगभग 50 साधकों ने भी कलश स्थापित किया है.

सरकारी कलश स्थापना के समय सीओ सह सचिव बैद्यनाथ कामती, थाना प्रभारी सचिन दास, सदस्य रतन शर्मा, सतीश सिंह मौजूद थे. मंदिर में दिन भर भक्तों का आना लगा रहा. दिन में लगभग डेढ़ हजार भक्तों ने माता की पूजा-अर्चना की. सभी श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर मंदिर में प्रवेश किया. पूरी सतर्कता के साथ पूजा हो रही है. पुजारी ने भी फेस मास्क लगा रखा है.

Also Read: Good News: सेल और बोकारो स्टील के 56 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ज्यादा मिलेगा बोनस, बाजार में आयेंगे 13.20 करोड़ रुपये

दिन भर मां भद्रकाली के परिसर में दुर्गा सप्तशती के मंत्र या देवी सर्वभूतेषु… गूंजते रहे. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरी तरह वीरान हो चुके मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के पहले दिन चहल-पहल दिखी. नवरात्र के मौके पर मां भद्रकाली का विशेष शृंगार किया गया. परिसर को गेंदा के फूलों से सजाया गया है. इटखोरी चट्टी के राजू माली ने अपने निजी खर्च पर सजावट की है.

Undefined
Happy navratri 2020: दुर्गा पूजा में लौटी मां भद्रकाली मंदिर की रौनक, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धा के साथ भक्तों ने की पूजा-अर्चना 4

कलश स्थापना के बाद मां की पूजा हुई और फिर महाआरती में श्रद्धालु शामिल हुए. शाम को भी महाआरती होगी. कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही भक्तों को शर्तों के साथ महाआरती में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आइआरबी के जवानों के साथ महिला सहायक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

Undefined
Happy navratri 2020: दुर्गा पूजा में लौटी मां भद्रकाली मंदिर की रौनक, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धा के साथ भक्तों ने की पूजा-अर्चना 5
इटखोरी में आठ स्थानों पर हो रही पूजा

चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड में मां भद्रकाली मंदिर समेत आठ जगहों पर कलश की स्थापना की गयी है. इटखोरी टाल, चौक, करनी, पितिज, गुल्ली व परसौनी चौक में दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश स्थापित किया गया है. सभी जगह सादगी से पूजा हो रही है.

Also Read: Jharkhand News, Navratri 2020 : आज नवरात्र पर झारखंड में क्या है खास खबर, कैसा मनाया जा रहा पर्व, देखें अखबार की सुर्खियां
Undefined
Happy navratri 2020: दुर्गा पूजा में लौटी मां भद्रकाली मंदिर की रौनक, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धा के साथ भक्तों ने की पूजा-अर्चना 6

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें