14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त

नगर परिषद क्षेत्र में डेंगू सर्विलांस जांच के लिए चार साइट बनाये गये हैं. वहीं सभी प्रखंडों में सहिया को डेंगू मरीजों को चिह्नित करने को कहा गया है.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. डेंगू से निबटने के लिए विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की गयी है. सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जहां डेंगू के मरीजों का इलाज किया जाता है. वार्ड में मॉनिटर, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरण व दवा की व्यवस्था की गयी है. एक सप्ताह पूर्व डेंगू के दो मरीजों की पहचान हुई थी. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. फिलहाल चतरा में डेंगू का एक भी मरीज नहीं है. मलेरिया विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से सैंपल लेने के बाद जांच के लिए हजारीबाग भेजा जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में डेंगू सर्विलांस जांच के लिए चार साइट बनाये गये हैं. वहीं सभी प्रखंडों में सहिया को डेंगू मरीजों को चिह्नित करने को कहा गया है.

एक सहिया 100 घरों मेें घूम-घूम कर डेंगू के लक्ष्ण वाले मरीजों की पहचान करेंगी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने बताया कि अस्पताल आने वाले मरीजों में डेंगू का लक्षण दिखायी देने पर जांच की जा रही है. डेंगू से निबटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है. स्वास्थ्य कर्मियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें