इटखोरी (विजय शर्मा) : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में शादी के एक माह पहले एक युवती का शव कुएं से बरामद हुआ है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी मंगेतर रामू दांगी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि मृतका के परिजनों ने मंगेतर रामू दांगी समेत अन्य पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव निवासी स्व. कामदेव दांगी की 19 वर्षीया पुत्री जूही कुमारी का शव कुएं से बरामद हुआ है. ये घटना 20 अक्टूबर की है. एक माह बाद युवती का विवाह होने वाला था. परिजनों ने युवती के मंगेतर रामू दांगी समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका के चाचा देवनारायण दांगी ने थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार 19 अक्टूबर को शाम 7 बजे उसके होने वाले मंगेतर रामू दांगी ने युवती को बुलाया था. जब वह लौटकर घर नहीं आयी, तो वे खोजबीन करने लगे. 20 अक्टूबर को गांव के पास एक कुएं में उसका शव मिला.
Also Read: साकेत कुमार सिंह बनाये गये सीआरपीएफ के डीआईजी, कुलदीप द्विवेदी बनाये गये आईटीबीपी के डीआईजी
गुल्ली गांव निवासी मंगेतर रामु दांगी, पिता रीतलाल दांगी, मां, चाचा मन्नू दांगी व नरेश दांगी के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका के दादा बिगन दांगी ने बताया कि विवाह 25 मई को होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं हो सका. अगले माह विवाह होने वाला था. वरपक्ष को दहेज के रूप में ढाई लाख रुपये भी दे चुके थे, लेकिन उसके बाद भी और राशि के लिये मेरी पोती पर दबाव बना रहा था.
Posted By : Guru Swarup Mishra