19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड में तस्करी के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, 22 क्विंटल से अधिक डोडा जब्त, राजस्थान के दो तस्कर समेत छह गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु/ रवि) : झारखंड की चतरा पुलिस ने चतरा-हंटरगंज पथ यादव होटल के समीप एक दस चक्का ट्रक से 22 क्विंटल 93 किलो डोडा बरामद किया. स्कॉट कर रही स्कार्पियों को भी पकड़ा गया है. इसके साथ ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें राजस्थान के दो तस्कर शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी.

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु/ रवि) : झारखंड की चतरा पुलिस ने चतरा-हंटरगंज पथ यादव होटल के समीप एक दस चक्का ट्रक से 22 क्विंटल 93 किलो डोडा बरामद किया. स्कॉट कर रही स्कार्पियों को भी पकड़ा गया है. इसके साथ ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें राजस्थान के दो तस्कर शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी.

गिरफ्तार लोगो में राजस्थान के जोधपुर जिले के मथानिया थाना भवाड़ निवासी सुखदेव व महिराम के अलावा सदर थाना के रहतम चौक के मो फखरूद्दीन, शहादत चौक के मो मासुम, मो अकरम उर्फ पिंटू व हंटरगंज थाना के औरूगेरूवा मो अताउल्लाह शामिल है. उक्त लोगों के पास से छह मोबाइल भी बरामद किया गया.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : सेना में बहाली के नाम पर जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के युवाओं से सवा करोड़ की ठगी, तीन हिरासत में, सरगना फरार

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दस चक्का ट्रक (आरजे 07 जीसी 0221) से अवैध डोडा लादकर डोभी की ओर जा रहा था. उसका स्कॉट काले रंग की स्कॉर्पियो (आरजे 19 यूई 646) से किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम गठित की गयी. यादव होटल के पास वाहन चेकिंग की गयी. इस क्रम में उक्त वाहन से तलाशी के दौरान ट्रक में लदा 135 प्लास्टिक के बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया.

Also Read: तारापीठ से पूजा कर लौट रहे झारखंड के तीर्थयात्रियों की गाड़ियां हुईं अनियंत्रित, दो लोगों की मौत, पांच घायल

स्कॉर्पियो व ट्रक में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने राजस्थान से डोडा खरीदने आये दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. अभियान में एसडीपीओ के अलावा एसआई रामवृक्ष राम, एएसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआई दुखीराम महतो के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें