Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले की सिमरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 17 जनवरी को पिरी बाजार में दिनदहाड़े हुए परमेश्वर साव ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान आपराधिक गिरोह न्यू जेपीसी के पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. आपको बता दें कि ये अपराधी पूर्व में जेपीसी नामक नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य थे.
चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बोगादाग से दो व हुरणाली गांव से तीन पेशेवर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से .315 बोर का दो रायफल, 51 राउंड जिंदा कारतूस, AK-47 का तीन जिंदा कारतूस, एक देशी सिक्सर, एक सिंगल शॉट देशी कट्टा व OK027Z अंकित पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. ये अपराधी पूर्व में जेपीसी नामक नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य थे.
चतरा एसपी ऋषभ झा ने आज गुरुवार को चतरा स्थित कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. पूर्व में गिरफ्तार पांचों अपराधियों ने जेल से बाहर निकलकर परमेश्वर के हत्या की साजिश रची थी. परमेश्वर पर पुलिस का सहयोग करने का आरोप लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नया आपराधिक गिरोह बनाकर क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर दहशत फैला रहे थे और लेवी वसूलते थे. चतरा पुलिस ने परमेश्वर हत्याकांड का खुलासा करने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Guru Swarup Mishra