Jharkhand Crime News (जीतेंद्र राणा, पिपरवार, चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत खिलाड़ी हत्याकांड मामले में पिपरवार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक का छोटा भाई वासुदेव गंझू, प्रकाश कुमार गंझू (चंदवा), मुकेश कुमार गंझू (बालुमाथ) व एक नाबालिग शामिल है. टंडवा SDPO शंभु कुमार सिंह ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
टंडवा SDPO श्री सिंह ने मुनेश्वर गंझू उर्फ मलिंगा की हत्या पर से पर्दा उठाते हुए बताया कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बेंती गांव के जराटोंगरी टोला में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए SIT का गठन किया गया. एक की गिरफ्तारी जराटोंगरी व शेष की बालूमाथ थाना क्षेत्र से की गयी है.
बताया गया कि मृतक के पिता कोलेश्वर गंझू की कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. वे CCL कर्मी थे. अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली वाली नौकरी को लेकर मुनेश्वर गंझू व वासुदेव गंझू (दोनों भाई) के बीच विवाद हो रहा था. छोटे भाई वासुदेव गंझू ने अपने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर बड़े भाई की सुनियोजित तरीके से हत्या की थी. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे.
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया है, जिसे साक्ष्य के तौर पर फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा. मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है. वहीं, नाबालिग आरोपी को सुधार गृह भेजा जायेगा. छापामारी अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर मनोहर करमाली, थाना प्रभारी गोविंद कुमार, अनि कमलेश तिर्की, कन्हैया कुमार यादव, अरूण टोप्पो, सअनि उपेंद्र कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.