15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड के चतरा में CRPF जवान ने रसोइया के बाद खुद को मारी गोली, दोनों की मौत, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया स्थित आईटीआई कॉलेज में स्थित आइसोलेशन सेंटर में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने सरकारी राइफल से रसोइया को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चतरा एसपी एवं अन्य घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. इस घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

Jharkhand Crime News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया स्थित आईटीआई कॉलेज में स्थित आइसोलेशन सेंटर में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने सरकारी राइफल से रसोइया को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चतरा एसपी एवं अन्य घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. इस घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान के रहने वाले सीआरपीएफ जवान कालू राम गुर्जर (पिता लाला राम) व हरियाणा के रहने वाले रसोइया रविंद्र कुमार (पिता प्रेम कुमार) को हादसे के बाद रेफरल अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jharkhand Crime News : ट्रांसपोर्टर से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी को सरायकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार, 36 घंटे के अंदर मामले का किया खुलासा

सूत्रों का कहना है कि सोमवार की शाम दोनों के बीच आपस में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. इसके बाद ये वारदात हुई. सीआरपीएफ जवान ने पहले रसोइया को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप, मुख्य सचिव ने दिया ये आश्वासन

घटना की सूचना पाकर चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा, 190 बटालियन के कमांडेंट पवन कुमार बासन, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि पारिवारिक उलझन के कारण जवान कालू राम गुर्जर ने रसोइया रविंद्र को सरकारी राइफल से गोली मार दी. इसके साथ ही खुद को भी उसी राइफल से गोली मार ली. घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

Also Read: Unlock 2.0 In Jharkhand : झारखंड में थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, अब Unlock 2.0 की तैयारी में हेमंत सोरेन सरकार, पाबंदियों में मिलेंगी रियायतें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें