14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : चतरा के एक स्कूल में अश्लील नाच, झूमे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बजा रहे थे मेज

चतरा के हंटरगंज में एक स्कूल के नये भवन के उद्घाटन मौके पर अश्लील नाच का मामला सामने आया. इस मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और चतरा के डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. श्रम मंत्री झूमते हुए मेज बजा रहे थे. वहीं, शिक्षा विभाग ने डीईओ को शो-काउज किया.

Jharkhand News: चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज के एक प्लस टू विद्यालय के नये भवन के उदघाटन समारोह में शर्मनाक घटना हुई है. समारोह में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के सामने अश्लील नाच-गान हुआ. मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व चतरा के डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. मंत्री ने इस अश्लील नाच का मजा लिया. वह झूम रहे थे और मेज बजा रहे थे. कार्यक्रम स्कूल की छत पर चल रहा था. डीईओ श्री मिश्रा भी पूरे कार्यक्रम में इस नाच-गान को देखते रहे.

डीईओ को शो-काउज

इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग ने डीईओ को शो-काउज किया है. डीईओ से पूछा गया है कि यह कार्यक्रम कैसे आयोजित किया गया. विभाग ने पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है. समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में खलबली है. वहीं, कार्यक्रम के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारे बच्चे-बच्चियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां गीत-संगीत प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि वह खुद विद्यालयों के हालात की मॉनिटरिंग करते हैं. स्कूलों को जो भी जरूरी चीजें होती है, मुहैया करायी जाती हैं.

Also Read: PHOTOS: झारखंड आदिवासी महोत्सव पर बोले सीएम हेमंत सोरेन- स्वाभिमान के लिए एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत

33 सेकेंड के वीडियो डांस का अश्लील प्रदर्शन

33 सेकेंड के वीडियो में एक लड़का महिला के वेश में अश्लीलता परोस रहा है. चारों तरफ बच्चे-बच्चियां खड़े हैं. गांव के लोगों की भीड़ भी जुटी है. एक युवक माइक से गाना गा रहा है. मंत्री जी झूम रहे हैं. डीइओ भी लुत्फ उठा रहे हैं.

स्कूल की छात्राओं ने किया विरोध

स्कूल की छात्राओं ने कहा कि उदघाटन समारोह में अश्लील नृत्य होने की जानकारी हम लोगों को नहीं दी गयी थी. सभी स्कूल के उद्घाटन समारोह में आये थे. यहां जिस तरह के अश्लील डांस का कार्यक्रम हुआ, उसका हमलोग विरोध करते हैं. यह कार्यक्रम भी ठीक नहीं हुआ. इससे तो अच्छा होता कि हम लोग डांस करते.

Also Read: झारखंड : वेतन भुगतान की मांग को लेकर राज्य में डायल 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों का हड़ताल शुरू,किया प्रदर्शन

स्थानीय संस्कृति है, गांव के लोगों ने आयोजन किया था : मंत्री

इस मामले में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हम स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में गये थे. ऐसे किसी नाच-गान की जानकारी मुझे नहीं थी. कार्यक्रम में नाच अचानक शुरू हो गया. यह स्थानीय संस्कृति है. ऐसे नाच होते हैं. ग्रामीणों ने ही इसका आयोजन किया था. नाचने वाला युवक भी स्थानीय था. बाहर से कोई कलाकार नहीं बुलाया गया था. इस तरह के कार्यक्रम इस क्षेत्र में अक्सर आयोजित होते रहते हैं.

पारा शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है : डीईओ

इधर, चतरा के डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. मंत्री जी के साथ विद्यालय भवन के उदघाटन समारोह में गया था. यह कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में मौजूद पारा शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

Also Read: आदिवासियों के योगदान-संघर्ष को नहीं मिली जगह, झारखंड आदिवासी महोत्सव में हेमंत सोरेन के भाषण की 10 बड़ी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें