16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड में चतरा पुलिस व सीआरपीएफ ने TSPC के चार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Jharkhand Naxal News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड की चतरा पुलिस को आज शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर टीएसपीसी के चार उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. ये सभी भीखन गंझु व आक्रमण गंझु के नेतृत्व में टंडवा के गोंदा पहाड़ी पर किसी घटना को अंजाम देने को लेकर बैठक कर रहे थे. इस आशय की जानकारी चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

Jharkhand Naxal News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड की चतरा पुलिस को आज शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर टीएसपीसी के चार उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. ये सभी भीखन गंझु व आक्रमण गंझु के नेतृत्व में टंडवा के गोंदा पहाड़ी पर किसी घटना को अंजाम देने को लेकर बैठक कर रहे थे. इस आशय की जानकारी चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

चतरा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद की देखरेख में टीम गठित की गयी थी. जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के समादेष्टा उत्तम कुमार, टंडवा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, पिपरवार थाना प्रभारी ने किया. पुलिस को देखकर सभी उग्रवादी भागने लगे थे. भागने के क्रम में कुंदा के गेंदरा निवासी एरिया कमांडर जगरनाथ गंझु उर्फ बुढ़ा उर्फ आजाद, टंडवा के उतराठी के दिलीप कुमार सिंह व हजारीबाग केरेडारी बुंडरू के अशोक गंझु एवं लावालौंग के पांडू गंझू को धर दबोचा गया.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी पर CM हेमंत सोरेन के तंज के बाद झारखंड की सियासत गरमायी, बीजेपी नेता भड़के, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

पुलिस ने इनके पास से दो इंसास राइफल, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 178 राउंड गोली, 315 एमएम की 27 गोली, 9 एमएम की चार गोली, एक वायरलेस सेट, छह हजार रूपये नकद व 22 पन्ने की रसीद बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि 13 अप्रैल व 26 अप्रैल को इन नक्सलियों ने टंडवा में आगजनी में शामिल होने की बात स्वीकारी है. इन उग्रवादियों के खिलाफ टंडवा, पिपरवार, केरेडारी, लावालौंग व सिमरिया थाना में आर्म्स एक्ट, अगजनी, तोड़फोड़ के कई मामले दर्ज हैं. झारखंड में चतरा पुलिस व सीआरपीएफ ने चार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड के लातेहार में कोरोना के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, स्वस्थ व्यक्ति को भी बिना जांच कराए स्वास्थ्य विभाग बता दे रहा कोरोना पॉजिटिव, उपायुक्त से शिकायत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें