Jharkhand Naxal News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के मंगरदाह नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन व ट्रैक्टर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सदस्यों ने रविवार की रात आग लगा दी. लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने घटनास्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ कर ली है और ठेकेदार को धमकी दी गयी है.
जानकारी के अनुसार पांच-छह लोग रात के अंधरे में आये और उक्त मशीन व ट्रैक्टर में आग लगाकर चले गये. पीएलएफआई के द्वारा छोड़े गए पर्चा में पुल-पुलिया व सड़क का कार्य करने वाले संवेदक को बिना बात किए कार्य करने पर उसके खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही जान माल का नुकसान भी हो सकता है. लेवी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
इस नक्सली घटना की जानकारी मिलते ही आज सोमवार की सुबह लावालौंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों का पता किया जा रहा है. इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पीएलएफआई की इस वारदात से इलाके में दहशत है.
Posted By : Guru Swarup Mishra