10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे चतरा, बोले- हेमंत सरकार रोजगार व विकास के मुद्दे पर विफल

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि रोजगार और विकास के मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. वहीं, नियुक्ति वर्ष की घोषणा के बावजूद बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिले हैं. वर्तमान सरकार राज्यवासियों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है.

Jharkhand News (दीनबंधू, चतरा) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायल दल के नेता बाबूलाल मरांडी सोमवार को चतरा पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करते हुए श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि राज्य की हेमंत सरकार रोजगार व विकास के मुद्दे पर झारखंड वासियों को ठगने का सिर्फ काम किया है.

श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार का कार्यकाल दो साल बीत गया. चुनाव के वक्त किया गया एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया. राज्य के लोगों के साथ वादाखिलाफी की गयी है. हेमंत सोरेन ने चुनाव के वक्त हर साल 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी. वर्ष 2021 को नियुक्ति का वर्ष भी कहा था. लेकिन, अभी तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई.

रोजगार व विकास के मुद्दे पर झारखंडवासियों को धोखा दिया है. राज्य में बेरोजगार बढ़ रही है. केंद्र की मोदी सरकार के शासन में देश का समुचित विकास हुआ है. कोरोना के रोकथाम के लिए 100 करोड़ लोगों को वैक्सिनेशन कर पीएम नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल- पेट्रोल की कीमतें अनियंत्रित होने की वजह से दाम बढ़े हैं.

Also Read: मंदी की मार झेल रहे हैं चतरा के रंग पेंट विक्रेता, पैसा नहीं होने के कारण फीकी रहेगी दीपावली

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सभी विभागों में लूट मची है. बिना पैसा का कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य में अपराध व उग्रवाद बढ़ा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. वार्ड से लेकर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा.

सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया है. जिसमें सभी पदों पर भाजपा कार्यकर्ताओं चुने जाये. इसे लेकर पार्टी ने रणनीति बनायी है. झारखंड में भले ही पंचायत चुनाव दलगत नहीं हो रही है, लेकिन सभी पदों पर पार्टी के लोग ही चुने जाये यह सुनिश्चित करना है.

कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा के वरीय नेता आदित्य साहू, विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा व संचालन महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने किया. मौके पर कालीचरण सिंह, नपा अध्यक्ष गुंजा देवी, कालीचरण सिंह सांसद प्रतिनिधि मनमीत सिन्हा, विजय चौबे, नवीन साह, नीलम देवी, तिलेश्वर राम समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री मरांडी को कार्यकर्ताओं ने कुल्लू मोड से बाइक रैली निकाल कर स्वागत किया.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News: दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़, कई में सीटें हुई फुल

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें