14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : आगरा सड़क हादसे में झारखंड के चतरा से दो लोगों की मौत, काम करने जा रहे थे मजदूर

Jharkhand News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : उत्तर प्रदेश के आगरा में एनएच-19 पर आज गुरुवार अहले सुबह भीषण हादसा हो गया. स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इन मृतकों में दो झारखंड के चतरा जिले के थे. शेष सात बिहार के गया जिले के थे. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Jharkhand News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : उत्तर प्रदेश के आगरा में एनएच-19 पर आज गुरुवार अहले सुबह भीषण हादसा हो गया. स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इन मृतकों में दो झारखंड के चतरा जिले के थे. शेष सात बिहार के गया जिले के थे. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर ड्राइवर समेत कुल 12 लोग सवार थे. झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो जेएच-13डी 5029 पर सवार होकर लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे. टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: Agra Accident: स्कॉर्पियो में सवार थे कुल 12 लोग, मृतकों में 7 बिहार निवासी और दो झारखंड के, देखें सूची

झारखंड के चतरा जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित हंटरगंज के सूरज देव पासवान के पुत्र उपेन्द्र पासवान (28 वर्ष) की मौत हो गयी है. ये स्कार्पियो का ड्राइवर था. वहीं चतरा जिला के हडही बीघा हंटरगंज के ब्रह्ममदेव प्रजापति के पुत्र बबलू प्रजापति (25 वर्षीय) की भी मौत हो गयी है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों के घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी है. लोग मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं. आगरा सड़क हादसे में चतरा के दो लोगों की मौत तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के चतरा में रफ्तार का कहर, ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, बाराती गाड़ी पलटने से दूल्हा के मामा व दोस्त की मौत, कई घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें