Chatra news, jharkhand news, चतरा (दीनबंधु) : नशा के खिलाफ चतरा पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में चतरा पुलिस को आज गुरुवार को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर पांच किलो अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख रुपये, डिजिटल तराजू समेत अन्य सामान बरामद किया है.
Also Read: New Year 2021 : झारखंड के पुलिसकर्मियों को नये साल का तोहफा, डीजीपी ने की ये घोषणा
चतरा पुलिस ने इटखोरी से पांच किलो अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से चार लाख 60 हजार बरामद किये गये हैं. इसके अलावा डिजिटल तराजू एवं मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस को इस संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया था.
Also Read: झारखंड के बोकारो में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, एक घायल
चतरा के पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया था. इस क्रम में पांच किलो अफीम बरामद किया गया. एक माह में चतरा पुलिस ने काफी मात्रा में अफीम बरामद किया। है. इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग पकड़े गये हैं. पुलिस ने लगातार अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसमें पुलिस सफलता भी मिल रही है.
Also Read: New Year 2021 : पर्यटकों को लुभा रही हैं झारखंड के सरायकेला की ये मनोरम वादियां
Posted By : Guru Swarup Mishra