14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घर मे सो रहे युवक की बचाई जान

चतरा जिले के पुराना पेट्रोल पंप स्थित तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. जिससे लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही तीसरे तल्ले में सो रहे एक युवक की जान बचाई. घंटो मशक्कत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सहारे आग पर काबू पाया गया.

चतरा, मो० तसलीम : चतरा जिले के पुराना पेट्रोल पंप स्थित तीन मंजिला मकान में देर रात भीषण आग लग गई. जिससे लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मकान में संचालित मेडिकल शॉप न्यू फेमस मेडिकल व नेशनल फार्मा की लाखों रुपये की दवाइयां जलकर राख हो गई है. सदर पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल मेडिकल शॉप के तीसरे तल्ले में सो रहे एक युवक की जान बचाई. जिसके बाद घंटो मशक्कत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सहारे आग पर काबू पाया गया.

शहर के दो बड़े मेडिकल शॉप में अगलगी की घटना से ईलाके में हड़कंप मच गया. वहीं शॉप के समीप संचालित साहू मेडिकल व गया मिष्ठान समेत आसपास के आधा दर्जन घरों को भी आंशिक नुकसान हुआ है. शॉर्ट सर्किट का कारण इन्वर्टर में ब्लास्ट बताया जा रहा है. हालांकि न्यू फेमस मेडिकल के संचालक मोहम्मद शमीम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आज के आधुनिक टेक्नोलॉजी में शॉर्ट सर्किट होने पर एमसीबी गिर जाता है. बावजूद इतने बड़े पैमाने पर आगजनी की घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है.

इधर, घर मे सो रहे युवक को रेस्क्यू कर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दुकान संचालक अगलगी में हुआ नुकसान की पड़ताल में जुटे हैं.

Also Read: रांची में 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार टाटा कैंसर हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें