22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, डीसी ने कही ये बात

डीसी ने कहा कि धार्मिक स्थल को देखते हुए कलाकारों का चयन किया गया है. बॉलीवुड के गायकों के अलावा झारखंड के कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

इटखोरी, विजय शर्मा. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 185 किलोमीटर दूर स्थित इटखोरी में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव (Itkhori Mahotsav 2023) की तैयारियों का जायजा लेने मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे. उनके साथ डीसी अबु इमरान व एसपी राकेश रंजन व जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी थे. सभी ने मुख्य समारोह स्थल, पौधरोपण स्थल, सेमिनार स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया.

भव्य होगा इटखोरी महोत्सव का आयोजन : डीसी

डीसी ने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. 19 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उदघाटन करेंगे. उनके साथ मंत्री हफीजुल हसन, सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील सिंह, विधायक किशुन दास समेत अन्य विधायक मौजूद रहेंगे.

स्थानीय कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

डीसी ने कहा कि धार्मिक स्थल को देखते हुए कलाकारों का चयन किया गया है. बॉलीवुड के गायकों के अलावा झारखंड के कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

Also Read: झारखंड : इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी से, बॉलीवुड गायक शब्बीर कुमार समेत कई कलाकार बिखेरेंगे जलवा

झारखंड के मंत्री और चतरा डीसी के साथ ये भी थे मौजूद

मंत्री और डीसी के साथ एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार, सीओ रामविनय शर्मा, बीडीओ अन्वेषा ओना, डीएसपी केदारनाथ राम समेत अन्य अधिकारी व प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे.

राजकीय इटखोरी महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन होगा. 19 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उदघाटन करेंगे.

डीसी, चतरा

जिला परिषद अतिथि गृह की व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

डीसी ने नवनिर्मित जिला परिषद के अतिथि गृह का नामकरण संचालक द्वारा अपनी मर्जी से किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संचालन की व्यवस्था पर भी नाराजगी जतायी. मालूम हो कि जिला परिषद के अतिथि गृह के संचालन का जिम्मा सौरव अग्रवाल चतरा को सौंपा गया है.

Also Read: डमरू और शंखनाद के बीच चतरा में इटखोरी महोत्सव की शुरुआत, हेमंत सरकार की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बनाने की कोशिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें