चतरा (दीनबंधु) : नक्सली संगठन टीएसपीसी ने एक बार फिर दस्तक दी है और पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. टीएसपीसी ने चतरा जिले के कई गांवों में पोस्टर चिपकाकर 13 से 16 दिसंबर तक सभी कोलियरी को बंद रखने की चेतावनी जारी की थी. इसी के तहत आज सोमवार को कोलियरी में उत्पादन व डिस्पैच का कार्य बंद कर दिया गया है. वैसे पुलिस कोलियरी को खुलवाने के प्रयास में जुटी है.
Also Read: खाद्यान्न घोटाले पर रोक के लिए टास्क फोर्स का गठन, राशन की कालाबाजारी पर ऐसे रहेगी पैनी नजर
उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने पोस्टर चिपका कर 13 से 16 दिसंबर तक सभी कोलियरी को बंद करने की चेतावनी दी है. टीएसपीसी की चेतावनी के बाद आज सोमवार की सुबह से ही मगध, आम्रपाली व अशोका कोल परियोजना में कोयला का उत्पादन और डिस्पैच का कार्य बंद कर दिया गया.
उग्रवादियों के डर से कोलियरी में उत्पादन बंद पड़ा हुआ है. नक्सली संगठन टीएसपीसी ने कई गांवों में पोस्टर चिपकाया था और कोलियरी बंद रखने की चेतावनी दी थी. इससे इलाके में दहशत है और इसी कारण कोलियरी में उत्पादन बंद है. डिस्पैच का कार्य भी नहीं किया जा रहा है. पोस्टर टीएसपीसी के दक्षिणी जोनल कमेटी के नाम पर चिपकाया गया है, हालांकि पुलिस प्रशासन कोलियरी को चालू कराने में जुटा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra