26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में नक्सलियों का तांडव : सड़क निर्माण में लगी दो JCB मशीन को किया आग के हवाले

चतरा में माओवादी लावालौंग की ओर से आकर सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को फूंक दिया. इसके बाद चलते बने. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही सीआरपीएफ जवानो के साथ छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया.

चतरा में माओवादियों ने एक बार फिर तांडव मचाया हैं. अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सदर थाना क्षेत्र के बरैनी पंचायत के करमाही गांव के समीप बन रही सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. सड़क का निर्माण कार्य साढ़े पांच करोड़ की लागत से किया जा रहा है. तिलैय से बहेराडीह तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना हैं. लगातार नक्सलियों के बढ़ते गतिविधि से विकास कार्य कराने वाले संवेदको में भय है. सबसे बड़ा आश्चर्य कि बात है कि घटनास्थल से महज चार किलो मीटर पर पुलिस का पिकेट स्थापित है. इसके बावजूद 20 से 25 की संख्या में नक्सली पहुंचकर घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने.

एक जेसीबी लावालौंग निवासी जगदीश साव व दूसरा जेसीबी देवेंद्र यादव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम सात से आठ बजे के बीच 20 से 25 की संख्या में यहां माओवादी पहुंचें. माओवादी लावालौंग की ओर से आकर सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को फूंक दिया. इसके बाद चलते बने. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही सीआरपीएफ जवानो के साथ छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार लेवी को लेकर माओवादियों ने घटना का अंजाम दिया है. जेसीबी चालक व मजदूरों से कहा कि बिना देश के काम शुरू नहीं करने की चेतावनी दी है. कुंदा घटना के बाद एक दिन निर्माण कार्य बंद किया गया था. इसके बाद ठेकेदार द्वारा जेसीबी चालक व मजदूरों को काम शुरू करने की बात कही थी.

Also Read: ख्वाबों का किक : अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए फुटबॉल में झारखंड की ये महिलाएं दिखा रही हैं दम

इसके सात दिन पूर्व माओवादियो ने कुंदा थाना क्षेत्र के मरगड़ा पंचायत के पिंजनी से गारो गांव के बीच बन रही सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीन को फूंक दिया था. साथ ही चालक के साथ मारपीट किया था. सात दिनों में यह दुसरी घटना है.  इस तरह एक बार फिर माओवादी सक्रिय हो गए हैं. सात दिनों में 2 घटनाओं को अंजाम देकर माओवादियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. साथ ही जिले में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. माओवादियों को सक्रिय होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. एक ओर सीआरपीएफ व जिला पुलिस के द्वारा क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में माओवादी क्षेत्र में पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है. जिससे क्षेत्र में दहशत है.

इस संबंध में प्रभारी सदर थाना प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि यह नक्सली घटना है. यह शरारती तत्वों का हाथ हैं, अभी नहीं कहा जा सकता है. इसकी जांच कि जा रही है. संवेदक द्वारा अभी तक लिखित शिकायत नहीं दिया गया है. सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

रिपोर्ट : मो. तसलीम, चतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें