Jharkhand News: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए छापामारी कर रही है. झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में एक साथ छह स्थानों पर रेड की जा रही है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम सुबह पांच बजे चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र पहुंची. इसके बाद से रेड कर रही है. पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी एवं बेती समेत कुल छह जगहों पर छापामारी जारी है. जानकी महतो, बबलू मुंडा, नागेश्वर गंझू, रोहन गंझू एवं महेंद्र गंझू समेत अन्य के यहां एनआईए की टीम छापामारी कर रही है.
सुबह पांच बजे रेड करने पहुंची एनआईए की टीम
झारखंड में एनआईए की टीम आज सुबह से ही छापामारी कर रही है. टेरर फंडिंग मामले में एनआईए रेड कर रही है. चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी एवं बेती समेत कुल छह जगहों पर एनआईए की छापामारी जारी है. एनआईए द्वारा बिलारी में दो जगहों पर रेड की जा रही है और बेती में तीन जगहों समेत छह स्थानों पर रेड की जा रही है. जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में एनआईए की टीम रेड करने सुबह 5 बजे चतरा के पिपरवार पहुंची.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड में टेरर फंडिंग मामले में छापामारी, पिपरवार में NIA कर रही रेड
यहां हो रही छापामारी
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले नक्सली संगठन जेएसपीसी का जोनल कमांडर भिखन गंझू गिरफ्तार हुआ था. इसमें उसने बयान दिया था. इसी आधार पर एनआईए रेड कर रही है. टेरर फंडिंग के साथ अवैध वसूली मामले में भी एनआईए द्वारा रेड की जा रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार जानकी महतो, बबलू मुंडा, नागेश्वर गंझू, रोहन गंझू एवं महेंद्र गंझू समेत अन्य के यहां एनआईए की टीम छापामारी कर रही है.
रिपोर्ट : जीतेंद्र राणा