Vat Savitri Vrat 2021, चतरा न्यूज (विजय शर्मा) : झारखंड में वट सावित्री व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह है. कोरोना महामारी के बीच आज गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए बरगद पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा की और अखंड सौभाग्य की कामना की. चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में पूजा के दौरान मधुमख्खियों के झुंड ने व्रतियों पर अचानक हमला बोल दिया. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इनका इलाज कराया गया.
झारखंड के चतरा जिले में आज गुरुवार को वट सावित्री पूजा के दौरान इटखोरी प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव बोंगा, चट्टी व धुन्ना में मधुमख्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं. इन सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मधुमख्खियों के हमले के कारण पूजा स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घायलों में डोली देवी, महक कुमारी, सुषमा देवी, मीरा देवी, नमिता सिन्हा, स्वर्णलता कुमारी, छोटू कुमार, ललिता देवी व सचिन कुमार शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिलाएं वट सावित्री की पूजा कर रही थीं, तभी मधुमख्खियों का झुंड अचानक आकर हमला कर दिया. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. महिला व बच्चे इधर उधर भागने लगे. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायल सभी महिलाएं खतरे से बाहर हैं. बताया जाता है जंगलों में पेड़ों के काटे जाने के कारण मधुमख्खियों ने भीड़ भाड़ वाले जगह पर अपना आशियाना बना लिया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra