14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बड़ी जीत, बारबाडोस को हरा सेमीफाइनल का कटाया टिकट

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसका पिछा करने उतरी बारबाडोस की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 62 रन ही बना सकी. भारत की ओर से गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिये.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को 100 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसका पिछा करने उतरी बारबाडोस की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 62 रन ही बना सकी. भारत की ओर से गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिये.

शेफाली ने की आक्रामक बल्लेबाजी

बारबाडोस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय क्रिकेट टीम ने चार विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया. टीम ने लिये शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों पर 43 रन की आक्रामक पारी खेली. शेफाली ने सात चौके और एक छक्का भी जड़ा. वहीं, जेमिमा रौद्रिगेज ने नाबाद अर्धशतक बनाया. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने बारबाडोस के लिये 163 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर सिर्फ 62 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने एकबार फिर विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और चार बड़े विकेट झटके.

Also Read: Commonwealth Games 2022 Day 6 Live: आज भी दम दिखायेंगे भारतीय एथलीट, मुक्केबाजी से पदक की उम्मीद

मैच का हाल

इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मति मंधाना महज 5 रन पर अपना विकेट गंवा बैठी. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने साथ मिलकर 71 रनों की शानदार साझेदारी की. शेफाली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स 56 रन बनाकर नाबाद रहीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोली सकी. आखिरी के ओवरों में दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों में 34 रन बनाये. जिसके बदौलत भारतीय टीम 162 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

सेमीफाइलन में पहुंची टीमें

ग्रुप-ए से भारतीय टीम ने 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि, ग्रुप-बी से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. हालांकि, इन दोनों ही टीमों को अब भी एक-एक मैच और खेलना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें