14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Commonwealth Games: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Mirabai Chanu ने महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 201 किलोग्राम का भार उठाया. उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 109 किलोग्राम भार उठाया, फिर दूसरे प्रयास में 113 किलोग्राम का भार उठाया.

भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के पहले ही दिन भारत के खाते में तीन मेडल आ चुका है. तीनों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आया है.

मीराबाई चानू ने कुल 201 किलोग्राम भार उठाया

मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 201 किलोग्राम का भार उठाया. उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 109 किलोग्राम भार उठाया, फिर दूसरे प्रयास में 113 किलोग्राम का भार उठाया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 115 किलोग्राम भार उठाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं. स्नैच में उनका रिकॉर्ड 119 किलोग्राम का रहा है.

Also Read: CWG 2022: मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, भारत के खाते में तीन पदक

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बनाया रिकॉर्ड

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने वर्ग में रिकॉर्ड बनायीं हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में 49 किलोग्राम भार वर्ग में 201 किलोग्राम रिकॉर्ड है.

Also Read: Olympics 2028: वेटलिफ्टिंग सहित ये तीन खेल हो सकते हैं ओलंपिक से बाहर, मीराबाई चानू जैसे दिग्गज को झटका

मीराबाई चानू को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

मीराबाई चानू को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, असाधारण मीराबाई चानू. भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हर भारतीय इस बात से खुश हैं कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को.

वीरेंद्र सहवाग ने मीराबाई को बधाई दी

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मीराबाई चानू को गोल्ड जीतने पर बधाई दी. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण दिलाने के लिए Mirabai Chanu को बधाई. शानदार प्रदर्शन है, तुम पर गर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें