कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. बर्मिंघम में कमाल कर लौटे खिलाड़ियों का बुधवार को हैदराबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया. लोगों ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 मेडल जीते हैं, जिसकी मदद से भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत ने कुश्ती में सबसे अधिक 12 मेडल और भारोत्तोलन में 10 मेडल हासिल किये.
गोल्ड जीत कर बेहद खुश हूं : चिराग शेट्टी
बैडमिंटन के पुरुष युगल में गोल्ड जीत कर भारत लौटे शटलर चिराग शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘एक पदक के साथ घर लौटना वास्तव में अच्छा लगता है. पिछली बार, हम एकल स्पर्धा में सिल्वर के साथ वापस आए थे और हम इसे गोल्ड में बदलना चाहते थे. मैं बेहद खुश हूं कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे. हमारा अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप है.’ कॉमनवेल्थ के फाइनल मुकाबले में सात्विक सैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने इंग्लैंड के सीन वेंडी और बेन लेन को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 21-15, 21-13 से हराया.
बेटी के गोल्ड मेडल लाने पर पिता पीवी रमना खुश
एयरपोर्ट पर गोल्डमेडलिस्ट पीवी सिंधु का स्वागत करने आये उनके पिता पीवी रमना ने कहा, ‘उन्हें खुशी है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल ला रही हैं.’ ACE शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. यह उनके करियर का पहला महिला एकल में कॉमनवेल्थ गोल्ड है. पीवी सिंधु ने कनाडा की खिलाड़ी को हरा कर यह मेडल हासिल किया. सिंधु ने सीधे दो गेम में 21-15, 21-13 से यह मैच जीत था. श्रीकांत ने बर्मिंघम में खेले गये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष एकल फाइनल में गोल्ड मेडल जीता. श्रीकांत ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-15, 21-18 से हराकर ब्रॉन्ज हासिल किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन
भारत ने अपने कॉमनवेल्थ खेलों के इतिहास में अब तक का अपना चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. 2010 कॉमनवेल्थ में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जहां भारत ने कुल 101 पदक जीते थे. हालांकि, भारत ने इस बार कुश्ती में शानदार प्रदर्शन दिखाया. कुश्ती में बजरंग पुनिया, रवि दहिया, दीपक पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और नवीन कुमार ने गोल्ड हासिल किया है. एकमात्र अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता है. पहलवान दिव्या काकरान, मोहित ग्रेवाल, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग और दीपक नेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. ऑस्ट्रेलिया 178 पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि मेजबान इंग्लैंड 175 पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.