16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता गोल्ड मेडल, दर्ज किये दो नये रिकॉर्ड

CWG 2022: भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. भारत ने अब तक पांच मेडल हासिल किये हैं. सभी वेटलिफ्टिंग में ही आये हैं.

बर्मिंघम : युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने खेलों के दो नये रिकॉर्ड के साथ रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता. युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया. उन्होंने समोआ के वेइपावा नीवो इयोन 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) और नाइजीरिया के इडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) को पछाड़ा जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला.

स्नैच राउंड में उठाये 140 किलोग्राम

आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे. जेरेमी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इडिडियोंग पर 10 किग्रा की बड़ी बढ़त बनायी.

Also Read: CWG 2022: मीराबाई चानू के गोल्ड से मणिपुर में जश्न, बेटी की सफलता के लिए रातभर प्रार्थना करती रही मां
जेरेमी ने उठाया 300 किलोग्राम वजन

उन्होंने 136 किग्रा के प्रयास के साथ शुरुआत की थी. जेरेमी ने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. क्लीन एवं जर्क में 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में विजेता जेरेमी ने 154 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा वजन उठाया. वह अपने अंतिम प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा सके.

भारत का यह पांचवां पदक

भारत का भारोत्तोलन में यह पांचवां पदक है. इससे पहले मीराबाई चानू (स्वर्ण), संकेत सरगर (रजत), बिंदियारानी देवी (रजत) और गुरुराज पुजारी (कांस्य) ने शनिवार को पदक जीते. राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज लालनेहतलुआंगा के बेटे जेरेमी ने मुक्केबाजी में भी हाथ आजमाए थे लेकिन भारोत्तोलन से जुड़ गये क्योंकि इसमें सफल होने के लिए सिर्फ ताकत की जरूरत थी जिससे वह इसके प्रति आकर्षित हुए.

Also Read: CWG 2022, Medal Tally: दो गोल्ड सहित भारत के खाते में 5 मेडल, देखें पदक तालिका में कहां हैं हम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरेमी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है, इन्हें शुभकामनाएं. जेरेमी ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और साथ ही एक अभूतपूर्व राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड भी बनाया है. छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव और महिमा लाई है. उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें