भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच में कई महान दिग्गज मौजूद होंगे. साथ ही पीएम मोदी समेत कई कई नेताओं के भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रहने की उम्मीद है. भारत के खिलाफ जब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरेगी तो उन्हें 1,30,000 फैंस के खिलाफ भी खुद को साबित करना होगा. लेकिन, उनके टीम में कई ऐसे प्लेयर्स भी है जिनका भारत में अलग फैन बेस है. जैसे ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ. आज हम बात करेंगे ग्लेन मैक्सवेल के बारे में और उनके भारत कनेक्शन के बारे में.
क्या आपको पता है कि ग्लेन मैक्सवेल का ससुराल कहां है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि उनकी शादी जिस खूबसूरत महिला से हुई है वह भारत की ही मूल रूप से रहने वाली है. जी हां, ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भारत की ही रहने वाली है.
विनी रमन यूं तो मेलबर्न में रहती है लेकिन, उनका मूल घर भारत देश के तमिलनाडु में है. वह तमिलनाडु के चेन्नई की रहने वाली है. इसी वजह से जब उन दोनों ने शादी भी की तो पहले ईसाई मान्यता के अनुसार शादी करने के बाद हिंदू संस्कृति के अनुसार, चेन्नई में शादी की थी.
साथ ही उनके शादी में कई भारतीय क्रिकेटर भी आए थे. जिनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की जोड़ी समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए थे. बता दें कि दोनों के बीच पहले अफेयर हुआ था फिर बाद में उन्होंने साल 2022 में शादी कर ली.
मेंटोन गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली विनी रमन ने मेडिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। तैराकी, यात्रा और लाइव क्रिकेट मैच देखने की शौकीन विनी रमन को मैक्सवेल पर क्रश हो गया था.
अपनी बल्लेबाजी से लोगों को अपना फैन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी सुंदरता से लोगों को घायल करती है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह आए दिन पोस्ट करती रहती है जो बहुत ज्यादा वायरल होते है.
विनी रमन सुंदरता के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है. अपने लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किया गया पोस्ट तुरंत वायरल हो जाता है.
बात अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की करें तो इस मैच में भारत का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. रोहित शर्मा की सेना के लगभग सभी सिपाही फॉर्म में नजर आ रहे है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है. ऐसे में यह मुकाबला काफी अलग और मजेदार होने की उम्मीद है.