26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, महाराष्ट्र स्टेडियम के पिच और मौसम का हाल

विश्व कप 2023 के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश 19 अक्टूबर दिन गुरुवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि क्या बारिश इस मैच में खलल डालेगी और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा.

विश्व कप 2023 के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश 19 अक्टूबर दिन गुरुवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब बांग्लादेश से भिड़ेगी.भारतीय टीम की नजरें चौथी जीत पर होंगी. भारत ने अब तक कुल तीन मैचों को अपने नाम किया है. जबकि, बांग्लादेश ने अब तक अपने तीन मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है. अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में ये देखने लायक रहा है कि किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. हाल ही में, अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया, जबकि नीदरलैंड ने दुनिया की नंबर-3 वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर सब ही दर्शकों को हैरान कर दिया. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान पुणे का मौसम कैसा रहेगा और पिच का फायदा किसे मिलेगी.

IND VS BAN: मौसम पूर्वानुमान

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना नहीं हैं. पुणे में दिन के समय धूप खिली रहेगी. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तापमान 41% आर्द्रता के रहने का अनुमान है. मैच के दौरान वहां मौजूद लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है. बारिश होने की संभावना केवल एक से चार प्रतिशत है . ऐसे में उम्मीद है कि, फैंस को पुणे में पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा.

Also Read: World Cup: जानें, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं, भारत बनाम बांग्लादेश मैच लाइव
IND VS BAN: पिच रिपोर्ट

एमसीए स्टेडियम की सतह आम तौर पर अच्छी है. यहां खेले गए सात मैचों में से पांच में पहली पारी में स्कोर 300 से अधिक था और केवल दो बार ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और यहां अधिक रन बनते हैं. इस स्टेडियम में पिछले 10 मैचों में पहली पारी में औसत स्कोर 309 है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प साबित होगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 57 प्रतिशत मैच जीतती है.

Also Read: World Cup: जब 2007 की हार का बदला सहवाग ने 2011 में लिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें