आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. नेशनल टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने वर्ल्ड कप के बीच में ही अपना इस्तीफा दे दिया है. छह में से चार मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है. अगर टीम अपने बाकी बचे तीन मुकाबले जीत भी जाती है तो उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की गाज कप्तान बाबर आजम पर भी गिरने की खबरें आ रही हैं. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने बाबर को कप्तानी से हटाने का मांग की है.
बाबर आजम की तारीफ की थी
न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक इंजमाम उल हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को सौंप दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के कारण इंजमाम ने इस्तीफा दिया है. मीडिया हलकों में यह भी चर्चा है कि इंजमाम पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया था और उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया. कुछ दिनों पहले टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने कप्तान बाबर आजम की तारीफ की थी.
Also Read: World Cup 2023: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को तीन बार चटाई है धूल, देखें Head-To-Head रिकॉर्ड
तल्हा रहमानी की कंपनी के शेयर इंजमाम के भी पास
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम पर आरोप लगाया गया है कि वह तल्हा रहमानी के स्वामित्व वाली कंपनी ‘याजो इंटरनेशनल लिमिटेड’ में शेयरधारक हैं, जो बाबर, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े है. इंजमाम के इस्तीफा देने के कुछ मिनट बाद पीसीबी ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने हितों के टकराव के संबंध में मीडिया के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है.
पीसीबी ने बनाई थी जांच टीम
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है. समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिशें पीसीबी को सौंपेगी उस पर त्वरित तरीके से काम किया जाएगा. इंजमाम ने क्रिकेट पाकिस्तान पर इस्तीफे की पुष्टि करते हुए इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि इस कंपनी से उनका कोई संबंध नहीं है.
Also Read: VIDEO: पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा? इन टीमों की उम्मीदें बरकरार
इंजमाम ने बताया इस्तीफे का कारण
इंजमाम ने कहा, ‘लोग बिना शोध के बोलते हैं. मुझ पर सवाल उठाए गए थे इसलिए मैंने फैसला किया कि बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं. अगर पीसीबी मेरी जांच करना चाहता है, तो मैं उपलब्ध हूं. लोग मेरे बारे में बिना किसी सबूत के बात कर रहे हैं, अगर कोई है तो, फिर इसे लाओ. मैंने पीसीबी से भी ऐसा करने के लिए कहा है. मेरा खिलाड़ी एजेंट कंपनी से कोई संबंध नहीं है, इस प्रकार के आरोपों से मुझे दुख होता है.
चार मैच हार चुका है पाकिस्तान
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान खिताब के प्रबल दावेंदारों में से एक था. उसने अपने अभियान का आगाज भी शानदार ढंग से किया था. पहले दो मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था. उसके बाद इस टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. यह पहली बार है जब पाकिस्तान विश्व कप में लगातार चार मैच हारा है.