24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में दर्शकों के साथ हुआ धोखा? टीवी पर नहीं देख पाए सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सेरेमनी का लाइव ब्रोडकास्ट नहीं होने के पीछे की वजह ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने बताई. स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया और बताया, आज INDvPAK खेल का प्री-मैच समारोह टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया जाएगा क्योंकि यह केवल स्टेडियम के दर्शकों के लिए है.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 12वां मैच इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले के रोमांच को बढ़ाने के लिए स्टेडियम में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि इस कार्यक्रम का आनंद केवल वही क्रिकेट प्रेमी ले पाए, जो स्टेडियम में मौजूद थे. घर पर बैठकर मैच देख रहे दर्शक इसका आनंद नहीं उठा पाए. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो चुका है. दर्शक आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है.

बॉलीवुड कलाकारों ने किया परफॉर्म

वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच के दिन ओपनिंग सेरेमनी होना था, लेकिन उसे आनन-फानन में टाल दिया गया. फिर खबर आई की भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले सेरेमनी का आयोजन किया गया है. जिसमें बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरीजीत सिंह, शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह, श्रद्धा कपूर और सुनिधी चौहान परफार्म करने वाले हैं. सेरेमनी हुआ भी, लेकिन स्टेडियम में बैठे दर्शक ही इसका आनंद ले पाए. जबकि टीवी या मोबाइल पर लाइव देख रहे लोगों को इससे वंचित रहना पड़ा.

Also Read: Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर

ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने बताया सच्चाई

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सेरेमनी का लाइव ब्रोडकास्ट नहीं होने के पीछे की वजह ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने बताई. स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया और बताया, आज INDvPAK खेल का प्री-मैच समारोह टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया जाएगा क्योंकि यह केवल स्टेडियम के दर्शकों के लिए है. हमने आपके लिए बाकी चीजें कवर कर ली हैं- मैच, हाइलाइट्स और बीच में सब कुछ!

Also Read: Cricket World Cup 2023: टॉप 10 क्रिकेटर, जो चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से चूक गये

सेरेमनी का लाइव नहीं होने के पीछे आई बड़ी वजह

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुए रंगारंग कार्यक्रम के लाइव ब्रोडकास्ट नहीं होने के पीछे की विजह सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे वजह हो सकती है कि स्टार स्पोर्ट्स के पास इस सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का राइट्स न हो.

Also Read: India vs Pakistan World Cup 2023: भारत को घर में हराना पाकिस्तान लिए मुश्किल चुनौती

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें