World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अबतक अजेय भारतीय टीम ने बुधवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को करारी मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री पा ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किवी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 398 रन का टारगेट खड़ा कर दिया. वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. किवी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को खेल में बनाए रखा. दर्शकों की सांसें अटकी रहीं. लेकिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा फिर एकबार दिखा. मोहम्मद शमी ने इस मैच में 7 किवी बल्लेबाजों को आउट किया और अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कराया. वहीं मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है.
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और विराट कोहली व श्रेयस अय्यर की शतकों के बदौलत 398 का विशाल टारगेट सामने रख दिया. वहीं बाद में बल्लेबाजी करने आयी किवी टीम भी इस स्कोर का पीछा करने के इरादे से तेजी से आगे बढ़ने लगी लेकिन मोहम्मद शमी उनके लिए बड़ी बाधा बन गए. शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए. जब भी न्यूजीलैंड मैच को अपनी ओर करने के प्रयास में लगा, तब-तब शमी ने उनके इरादे ध्वस्त किए और सेट हो रहे बल्लेबाजों को चलता किया. शमी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने.
Also Read: विश्व कप फाइनल में किसके साथ भिड़ना चाहेगी टीम इंडिया? जानिए ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के साथ क्या है रिकॉर्ड..
मोहम्मद शमी की तारीफ हर ओर हो रही है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर हर एक दिग्गज क्रिकेटर व क्रिकेट प्रशंसक शमी की तारीफ कर रहे हैं. शमी भी अपनी इस सफलता पर बेहद खुश हैं. वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने शमी के लिए कभी किया था. इस ट्वीट के वायरल होने पर शमी के प्रदर्शन पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. दरअसल, यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है. यह ट्वीट मोहम्मद शमी से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, टी-20 विश्व कप 2021 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी विश्व कप मैच में भारत पाकिस्तान से हार जाए. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था. उनके खिलाफ अनाप-शनाप कमेंट सोशल मीडिया पर किए गए थे. इस मुकाबले में शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन खर्च किए थे. उनकी गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने लगाया था. इस मैच में भारत को कोई भी गेंदबाज नहीं चल सका था. पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हराया था. इस मैच के बाद ही पिछले 29 सालों से चला आ रहा भारत का विजय अभियान थमा था.
टी-20 के इस मैच में जब भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जाने लगा तो राहुल गांधी ने एक 25 अक्टूबर 2021 को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि ‘शमी हम आपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें भूलिए.’
राहुल गांधी के इसी पुराने ट्वीट को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने शेयर करते हुए अब लिखा कि”आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब केवल राहुल गांधी ही शमी के साथ खड़े थे.
आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त Mohd Shami को गालियां दे रहे थे,
तब Shami के साथ सिर्फ @RahulGandhi खड़े थे। https://t.co/3gh7cwf8eB
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 15, 2023
वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी तब शमी के पक्ष में एक ट्वीट किया था. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि’ जब हम भारतीय टीम का साथ देते हैं तो हम हर उस व्यक्ति का साथ देते हैं जो उस टीम में है. शमी एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और प्रतिबद्ध रहता है. आज उसका दिन नहीं था जो किसी भी खिलाड़ी के साथ होता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ हूं.’
When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.
I stand behind Shami & Team India.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021
वहीं भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने भी तब शमी के ऊपर हो रहे इन हमलों की आलोचना की थी. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘शमी पर यह ऑनलाइन हमला हैरान करने वाला है. हम शमी के साथ खड़े हैं. वह चैंपियन है. जो भी भारत की टोपी पहनता है उसके ह्दय में इन ऑनलाइन मॉब से अधिक इंडिया होता है. शमी, अगले मैच में जलवा दिखाओ’.
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021