Cricket World Cup 2023: छह विकेट से आस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया.पीएम मोदी विश्व कप का फाइनल मैच देखने आये थे, विश्व कप का एकमात्र मैच यही था, जो भारतीय टीम हार गयी. यूं इसे नैतिक विजय तो कहा ही जा सकता है. कांग्रेस कह सकती है कि पीएम मोदी ने टीम को हरा दिया और दूसरी तरफ भाजपा कह सकती है कि भारतीय टीम की इस परफारमेंस की भी तारीफ करवाने के लिए कांग्रेस के उन प्रवक्ताओं की सख्त जरुरी है, जो हमेशा ही अपने नेताओं को बेस्टतम ठहरा सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को चौके का नाकाम टाइप इंतजार ऐसे ही रहा जैसे प्राचीन काल के प्रेमी माशूका के खत का नाकाम इंतजार करते थे.
आर अश्विन बाहर बैठकर शामी से बात कर रहे थे, शामी तनाव में थे आर अश्विन मजे में थे-टीम हारी तो मेरा कोई जिम्मा न है.कभी कभी मजे तब ही आते हैं, जब टीम में शामिल न हों.के एल राहुल ने बेहतरीन बैटिंग की, यानी अब कांग्रेस दावा कर सकती है कि अब हर तरफ के राहुल बेहतरीन परफारमेंस करके दिखा रहे हैं.श्रेयस अय्यर इस बहुत ही महत्वपूर्ण मैच में जल्दी आउट हुए.अय्यर की बैटिंग का हाल कुछ कुछ बाबी देओल की परफॉर्मेंस जैसा है, यानी कुछ बार कामयाब भी हुए हैं.
रोहित शर्मा 47 पर आऊट हुए, हाफ सेंचुरी से 3 रन पहले, इसी स्कोर पर रोहित पहले भी आऊट हुए हैं. पाकिस्तान के बाबा झूसा ने बताया उन्होंने रोहित शर्मा का स्कोर 47 पर बांध दिया है.यही बाबा झूसा हैं जिन्होंने पूरी पाक टीम को ही बांध दिया था और टूर्नामेंट से बाहर करवा दिया था.क्रिकेट पर सारी बकवास क्रिकेट कमेंट्री में ही नहीं होती, कुछ बाहर भी होती है.पाकिस्तानी कमेंटेटरों को खुश होने का एक मौका मिला, इस मैच से.पाकिस्तान अब उन मुल्कों में है, जिसके दुख और सुख दूसरों पर निर्भर हैं, पूरी तरह.
शुभमन गिल जल्दी आऊट हुए, तो ऋषभ पंत का फोन आया-भाई कई स्किल जरूरी हैं, मुझे देख,बकरी चरा रहा हूं, रोहित भाई को जल्दी उठा रहा हूँ.भाई स्टेडियम में भोत पब्लिक है.बाहर ढोकला बेचेंगे.मल्टी स्किल जरूरी है. चलिये नैतिक विजय की बधाई.