ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में कंगारुओं के ओपनर डेविड वाॅर्नर ने आज की अपनी पारी से कई रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज कराये हैं. इन्हीं रिकाॅर्ड में से एक है 150 से अधिक रन बनाने वाली पारी खेलना. डेविड वाॅर्नर ने आज विश्वकप के मुकाबले में 150 से अधिक रन बनाए और यह उनके करियर का विश्वकप में तीसरी बार 150 प्लस स्कोर है. डेविड वाॅर्नर के अलावा विश्वकप में किसी भी खिलाड़ी ने यह रिकाॅर्ड नहीं बनाया है.
डेविड वाॅर्नर ने आज ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की और धुआंधार 163 रन बनाए. उनकी पारी में 14 चौके और नौ छक्के शामिल हैं. उनके साथी मिशेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली और दोनों ने मिलकर 259 रन बनाए. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन की साझेदारी का जो रिकाॅर्ड है उन पांच रिकाॅर्ड में से चार रिकाॅर्ड में डेविड वाॅर्नर का नाम शामिल है.
डेविड वाॅर्नर ने एकदिवसीय मैचों में सात बार 150 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं विश्वकप में उन्होंने यह रिकाॅर्ड तीन बार बनाया है. एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक आठ बार 150 प्लस रन बनाने का रिकाॅर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. दूसरे नंबर पर डेविड वाॅर्नर हैं. तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने पांच बार 150 रन बनाया है. चौथे स्थान पर क्रिस गेल हैं, इन्होंने भी पांच बार 150 रन बनाया है और पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं इन्होंने भी पांच बार 150 रन बनाया है.
वहीं बात अगर डेविड वाॅर्नर के पार्टनरशिप रिकाॅर्ड की हो तो उन्होंने चार बार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप की है. वार्नर ने ट्राविस हेड के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में 284 रन बनाए थे. वहीं 2022 में डेविड वाॅर्नर ने ट्राविस हेड के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन बनाए थे. आज के मैच में डेविड वाॅर्नर ने मिशेल मार्श के साथ 259 रन बनाए हैं. 2020 में डेविड वाॅर्नर ने एरोन फिंच के साथ भारत के खिलाफ 258 रन बनाए थे.
Also Read: AUS vs PAK LIVE: जोश इंग्लिस आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, AUS 340/5 (45)