13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dharamshala Weather Report: बारिश में धुल जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच? मुकाबले से पहले बड़ा अपडेट

आईएमडी हिमाचल प्रदेश के अनुसार मैदानी निचले पर्वतीय क्षेत्र, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमपात होने की भी संभावना जताया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होना है. आज के मैच को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अभी तक दोनों टीमें अपने सभी चार-चार मैच जीतकर टॉप पर हैं. न्यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप का उपविजेता रहा है. वैसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने की संभावना जताई जा रही है. आज दोनों टीमें मैदान पर होंगी, तो धर्मशाला का वेदर कैसा रहेगा यह देखने वाली बात है.

बारिश में धुल जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में बारिश का साया है या नहीं, इसको लेकर सभी की निगाहें हैं. हर कोई यह जानना चाहता है. पिछले मुकाबले में बारिश ने काफी परेशान किया था. लेकिन आज के मैच को लेकर अच्छी खबर है कि बारिश का कोई अनुमान नहीं है. आईएमडी हिमाचल प्रदेश के अनुसार मैदानी निचले पर्वतीय क्षेत्र, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमपात होने की भी संभावना जताया है.

Undefined
Dharamshala weather report: बारिश में धुल जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच? मुकाबले से पहले बड़ा अपडेट 2

धर्मशाला में मिला-जुला रहा है भारत का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के प्रयास में जुटे भारत का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. इस खूबसूरत स्टेडियम में भारत ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था जिससे विश्व कप मुकाबले से पहले मेजबान टीम का मनोबल बढ़ेगा.

Also Read: World Cup 2023: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रन का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप में जमाया पहला शतक

धर्मशाला में भारत को 2013 और 2017 में मिली है करारी हार

भारत को इस मैदान पर अपने पहले ही मैच में जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिसंबर 2017 में खेले गए पिछले मैच में श्रीलंका ने उसे इसी अंतर से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम ने सुरंगा लकमल (13 रन पर चार विकेट) और नुवान प्रदीप (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 29 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (65) के अर्धशतक से टीम बामुश्किल 100 रन के आंकड़े का पार करने में सफल रही थी.

धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हरा चुका है भारत

भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के अलावा वेस्टइंडीज को भी 59 रन से शिकस्त दी थी. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने यहां तीन मैच में 106 की औसत से सर्वाधिक 212 रन बनाए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां अपने पहले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 127 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत को दो आसान जीत दिलाई. मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह मैदान रास नहीं आता है और वह यहां तीन मैच में चार, 14 और दो रन की पारियां ही खेल पाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें