विश्व कप 2023 का 40वां मुकाबला बुधवार, आठ नवंबर को इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबलों में हार के बाद आ रही हैं, लेकिन अपने-अपने आठवें मैच में जीत का लक्ष्य रखेंगी. अहमदाबाद में जहां इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन से हार मिली, वहीं नीदरलैंड को लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इंग्लैंड ने भारत में खवलव जा रहे इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने अब तक सिर्फ एक मैच जीते हैं और छह हारे हैं. उनके टूर्नामेंट की शुरुआत खराब रही और पहले गेम में न्यूजीलैंड से नौ विकेट की बड़ी हार हुई. उनकी एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ हुई जब उन्होंने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया. वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे में आईसीसी क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करके नीदरलैंड्स ने 12 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की. लेकिन भारत में उन्होंने केवल दो मैच जीते हैं. उन्होंने एक मजबूत टीम, दक्षिण अफ्रीका को हराया और बांग्लादेश के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, अपने आखिरी मुकाबले में वे अफगानिस्तान से सात विकेट से हार गए. अब, उनका लक्ष्य इंग्लैंड टीम को आश्चर्यचकित करना और भारत में और अधिक इतिहास बनाना है.
पुणे के मैदान की पिच काली मिट्टी से तैयार की जाती हैं और अब तक इस स्टेडियम में कुल नौ वनडे मैच हो चुके हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों का बोल बाला रहता है. गेंद सही उछाल के साथ बल्ले तक आती है. जिस वजह से मैदान पर अधिक चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, इस पिच पर उच्चतम स्कोर 356 है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान पुणे में बारिश का कोई खतरा नहीं है. मैच के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. दिन के दौरान आर्द्रता 61 प्रतिशत रहेगी और रात में बढ़कर 78 प्रतिशत हो जाएगी. फैंस को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेंगे.