22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप विजेता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, भारतीय टीम की जर्सी पहन शेयर किया वीडियो

फीफा वर्ल्ड कप 2014 की विजेता टीम का हिस्सा रहे जर्मनी के ग्रेड फुटबॉलर थॉमस मुलर ने टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीने वाली टीम जर्मनी के स्टार फुटबॉलर थॉमस मुलर ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनी और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने भारत को जीत के लिए शुभकामनाएं दी. अपने पोस्ट में उन्हों विराट कोहली को भी टैग किया, जिससे जाहिर होता है कि वह विराट के बड़े फैन हैं.

टीम इंडिया टेबल टॉपर

टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाला भारत बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. उसने अपने सभी नौ लीग मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत भी शामिल है. मेन इन ब्लू ने नीदरलैंड्स पर 160 रनों की शानदार जीत के साथ लीग राउंड का समापन किया. जिससे मौजूदा टूर्नामेंट में उनका अजेय रिकॉर्ड बरकरार रहा.

Also Read: IND vs NZ: रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट, भारत-न्यूजीलैंड मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर

न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मुकाबले से बाहर कर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप की अंत तालिका में चौथे स्थान पर रहा. सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी. 2011 के बाद भारत अपने तीसरे वर्ल्ड कप के सपने को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अपने प्रदर्शन के दम पर भारत ने दिखा दिया है कि इस बार वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है.

रोहित शर्मा ने कही यह बात

मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप का हर मैच दबाव वाला होता है, लेकिन हमारे लड़कों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है, हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. हम जैसा खेलते आए हैं, वैसा ही प्रदर्शन करेंगे और कुछ विशेष बदलाव की जरूरत नहीं है. वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान में भारत के पास पिछले वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल हार का बदला चुकाने का मौका भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें