25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा के लिए अच्छी खबर, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के तीन खिलाड़ियों ने जगह बना ली है. जिसमें शुभमन गिल 818 अंकों के साथ नंबर दो पर कब्जा कर लिया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 6ठे और विराट कोहली 711 अंकों के साथ 9वें नंबर पर बने हुए हैं. हालांकि डेविड मलान के भी 711 अंक हैं.

इस समय वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर है. भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल को लीड कर रही है. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा के लिए अच्छी खबर सामने आई है. उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. पांच स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंद में 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के तीन खिलाड़ी

आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के तीन खिलाड़ियों ने जगह बना ली है. जिसमें शुभमन गिल 818 अंकों के साथ नंबर दो पर कब्जा कर लिया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 6ठे और विराट कोहली 711 अंकों के साथ 9वें नंबर पर बने हुए हैं. हालांकि डेविड मलान के भी 711 अंक हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

आईसीसी वनडे रैंकिग में बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लगातार दो शतकीय पारियों (श्रीलंका के खिलाफ 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109) के बाद छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गये. उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी रासी वैन डर डुसेन को चौथे स्थान पर खिसका दिया. डिकॉक इस सूची में और ऊपर चढ़ने में नाकाम रहें क्योंकि नीदरलैंड के खिलाफ वह महज 20 रन की पारी ही खेल सके. इस सूची में बड़ा सुधार करने वालों में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (19 स्थान के सुधार के साथ 18वें पायदान) और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16 स्थान के सुधार के साथ 27वें पायदान पर) शामिल है. इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Also Read: CWC 2023: नीदरलैंड ने 16 साल बाद वर्ल्ड कप में दर्ज की जीत, कैसे किया यह कारनामा?

गिल नंबर दो और बाबर नंबर वन

रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर मौजूद हैं. गिल बीमारी के कारण विश्व कप के शुरुआती दो मैचों को नहीं खेल सके जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाये. इससे बाबर को शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत करने का मौका मिल गया.

गेंदबाजी रैंकिंग में जोश हेजलवुड नंबर वन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के करीब है. बांग्लादेश के खिलाफ 45 रन पर दो विकेट लेने के बाद वह शीर्ष पर काबिज जोश हेजलवुड (660 रेटिंग अंक) से महज एक अंक पीछे है. अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान दो स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों में चौथे स्थान पर है. केशव महाराज ने सात स्थान का सुधार किया और वह अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है.

Also Read: World Cup 2023: लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान को मिली पहली जीत, वर्ल्ड कप में टूटा हार का सिलसिला

गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में दो गेंदबाज

आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं. मोहम्मद सिराज तीसरे और कुलदीप यादव 8वें नबर पर मौजूद हैं. तेज गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह (सात स्थान ऊपर) और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (एक स्थान ऊपर) 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि लुंगी एनगिडी छह स्थान ऊपर 16वें स्थान पर आ गये हैं. बांग्लादेश के अनुभवी शाकिब अल हसन 343 रेटिंग अंकों के साथ वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें