वर्ल्ड कप 2023 के 21में मैच में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगीं. मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान में खेला जाएगा. दोपहर दो बजे से मैच शुरू होना है. तो टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा. इस मैच को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें चार-चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद हैं. धर्मशाला का पिच आज कैसा खेलेगा. पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगा या फिर गेंदबाजों का जादू दिखेगा.
समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है धर्मशाला का स्टेडियम
धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है. स्टेडियम के चारो तरफ पर्वत की ऊंची चोटियां हैं, जो बर्फ से ढकी रहती हैं और यही यहां की खूबसूरती को बढ़ा दी हैं. एचपीसीए स्टेडियम ने बहुत ही कम समय में खुद को विश्व स्तरीय क्रिकेट स्थल के रूप में स्थापित कर लिया है. 2010 में क्रिकेट की दुनिया के मानचित्र पर इस स्टेडियम को जगह मिली. जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मुकाबला खेला. यहां पहली बार 27 जनवरी 2013 में पहला वनडे मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था.
India vs New Zealand मैच की पिच रिपोर्ट
India vs New Zealand धर्मशाला की पिच पर आमतौर पर काफी रन बनते हैं. चूंकि जमीन ऊंचाई पर स्थित है. आउटफिल्ड काफी तेज है. सितंबर से मार्च की अवधि में शाम को ओस काफी प्रभावी होता है. यही कारण है कि टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं. यहां अबतक 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 बार जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करते हुए 4 बार टीमों को जीत मिल चुकी है. पहली पारी में औसत रन 231 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसत 199 रन का रहा है.
धर्मशाला में भारत का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के प्रयास में जुटे भारत का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. इस खूबसूरत स्टेडियम में भारत ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था जिससे विश्व कप मुकाबले से पहले मेजबान टीम का मनोबल बढ़ेगा.
धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हरा चुका है भारत
भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के अलावा वेस्टइंडीज को भी 59 रन से शिकस्त दी थी. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने यहां तीन मैच में 106 की औसत से सर्वाधिक 212 रन बनाए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां अपने पहले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 127 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत को दो आसान जीत दिलाई. मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह मैदान रास नहीं आता है और वह यहां तीन मैच में चार, 14 और दो रन की पारियां ही खेल पाए हैं.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.