12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मैं राष्ट्रगान कभी नहीं भूल सकता’ स्टार स्पोर्ट्स के शो Believe: The Diwali Miracle! में बोले विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपने जीवन के कई उन चीजों के बारे में बताया है, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया है. इसमें से एक भारत का राष्ट्रगान भी है. उन्होंने कहा कि मैदान पर खड़े होकर हजारों लोगों के साथ राष्ट्रगान गाना अद्भुत होता है.

स्टार स्पोर्ट्स ने विशेष शो शुरू किया है, Believe: The Diwali Miracle. इसकी पहली कड़ी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने कुछ खास लम्हें साझा किए. शो में उन्होंने कहा कि हजारों लोगों के साथ मैदान पर राष्ट्रगान गाना सबसे सुखद अनुभव है. मैं उस लम्हे को कभी नहीं भूल सकता. स्टार स्पोर्ट्स के शो में जतिन सप्रू ने विराट कोहली के साथ 2022 टी 20 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान बनाम भारत मैच की बात की.

पिछले साल कोहली का दीवाली गिफ्ट

वह उस साल दीवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर का मैच था. तब भारत ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी थी. विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. उनके वह दो छक्के हारिस राऊफ की गेंद पर आए थे, जिसने मैच का रुख बदल दिया था. विराट ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि मुझमें किसी भी प्रकार की कोई हताशा नहीं थी. इसलिए मुझे पहले जैसा कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. मुझे केवल इस बात की खुशी थी कि मैं फिर से ऐसे बड़े अवसर पर भाग ले रहा था.

Also Read: VIDEO: ‘स्वार्थी हैं विराट कोहली’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने लाइव टीवी शो में उगला जहर

कोविड-19 के बाद दर्शकों को मिली थी स्टेडियम में इंट्री

विराट ने बताया कि मुझे बहुत सी बातें याद आईं, बीच में कोविड था जिसके कारण स्टेडियम में प्रशंसकों की कमी थी. और मुझे लगा कि मैच के दिन से पहले मेरे अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ आया. जिससे मुझे एहसास हुआ कि यह कितना बड़ा अवसर या आशीर्वाद है. न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि प्रशंसकों के लिए भी यह बड़ा अवसर था. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे. अगर उस दिन वहां इतने सारे लोग नहीं होते, तो मुझे लगता है कि इस पारी का कोई खास महत्व नहीं. क्योंकि प्रशंसक जो ऊर्जा लेकर आते हैं, उसके कारण एक खेल एक खेल से कहीं ज्यादा कुछ बन जाता है.’

राष्ट्रगान से भावुक हो जाते हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने भी खचाखच भरे स्टेडियम में राष्ट्रगान की अनुभूति का अनुभव करने पर कहा, ‘यह अद्भुत है. मैं भारत-पाकिस्तान के साथ विश्व कप या बड़े मंचों पर जितने भी खेलों का हिस्सा रहा हूं, उनमें से यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. वह है, तने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना और लोग आपके साथ इसे गाते हैं. मैं आपको बताऊंगा क्यों. क्योंकि मेरे लिए यह एक बात है, कि आपके सभी समर्थक और आप एक टीम के रूप में और आपका पूरा प्रबंधन और उस खेल में शामिल सभी लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं.

राष्ट्रगान से मिलती है अजीब सी ऊर्जा

विराट ने कहा कि अन्य सभी चीजें, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण हो. यह सब अलग-अलग हो रहा होता है. लेकिन यह एक ऐसा क्षण है (राष्ट्रगान गाना) जहां हर किसी की ऊर्जा एक चीज में व्यवस्थित हो जाती है. उसकी शक्ति बहुत खास होती है. यह महसूस करने लायक चीज है. यह ऐसी चीज नहीं है जिसे आप शब्दों में बयां कर सकें. लेकिन हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और यह ऊर्जा है जो हमें ऐसा महसूस कराती है. किसी को एक पल में उस तरह की ऊर्जा का अनुभव करने और महसूस करने के बहुत कम अवसर मिलते हैं.

Also Read: विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय

अगले भाग में रिकॉर्ड्स पर होगी विराट से बात

स्टार स्पोर्ट्स के ‘बिलीव: द दिवाली मिरेकल’ शो के दूसरे भाग में भी फैंस को विराट कोहली को सुनने का मौका मिलेगा. एस शो में कोहली बताएंगे कि उन्होंने अपने बचपन की प्रेरणा सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कैसे की. कोहली यह भी बताएंगे कि उनकी खुद से की गई अपेक्षाएं क्या थी. उनकी याद की गई और भूलना जाने वाली बातें. विराट का दूसरे भाग वाला साक्षात्कार स्टार स्पोर्ट्स की ओर से इस दिवाली प्रशंसकों के लिए एक आदर्श उपहार होगा. यह 12 नवंबर को रात 10 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें