वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर भी कब्जा जमा लिया. भारत के तीन मैचों में तीन जीत के बाद 6 अंक हो गए हैं, जबकि नेट रन रेट +1.821 है. इससे पहले भारत तीसरे नंबर पर था. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था, फिर दूसरे मैच में अफगानिस्तान पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत को अब अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है.
न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जो पहले नंबर वन पर बनी हुई थी. न्यूजीलैंड के भी तीन मैचों में तीन जीत के बाद 6 अंक हैं और नेट रन रेट +1.604. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था, फिर दूसरे मैच में नीदरलैंड को 99 रनों से और तीसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था.
दो बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से रौंद डाला था. दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक और +2.360 के शानदार नेट रन रेट के आधार पर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में दर्शकों के साथ हुआ धोखा? टीवी पर नहीं देख पाए सेरेमनीभारत से हारकर पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर
भारत से हारने का खामियाजा पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में उठाना पड़ा है. पाक टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.137 है.
Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये खास रिकॉर्ड, रोहित सेना ने रचा इतिहासप्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान सबसे नीचे
प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम सबसे आखिरी स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 9वें, नीदरलैंड 8वें और श्रीलंका की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है. सभी चारों टीमों को वर्ल्ड कप में अबतक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. इंग्लैंड की टीम दो मैचों में एक जीत के बाद दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि 3 मैचों में एक जीत के बाद बांग्लादेश की टीम 6ठे स्थान पर बनी हुई है.
Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, देखें तस्वीरेंऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप 2023 का सफर आसान नहीं
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में आगे का सफर आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत के हाथों 6 विकेट से हार मिलने के बाद दूसरे मैच में भी उसे दक्षिण अफ्रीका से 134 रनों की शर्मनाक हार मिली. जिससे अब उसके लिए आगे का सफर मुश्किलों भरा हो गया है. उसे आगे बढ़ने के लिए लगातार जीत की दरकार होगी. जबकि श्रीलंका की टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 102 रनों की हार मिली थी और दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया था. श्रीलंका को भी टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लगातार जीत दर्ज करना होगा.