29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs AUS Final: कपिल देव-MS Dhoni एक साथ देखेंगे मैच, 500 कलाकार करेंगे परफॉर्म, देखें शेड्यूल

IND Vs AUS Final Scheduled: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मुकाबला खेला जाना है. लेकिन, कल होने वाले इस मुकाबले में लगभग सभी वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान पहुंचेंगे. उनके लिए अलग से खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जानें क्या...

IND Vs AUS Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मुकाबला खेला जाना है. लेकिन, कल होने वाले इस मुकाबले में लगभग सभी वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान पहुंचेंगे. उनके लिए अलग से खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. यह सफर है 40 साल पुराना. साल 1983 में जब कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था तब टीम के खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने के लिए लता मंगेशकर को ‘कॉन्सर्ट’ करना पड़ा था.

लेकिन, उसके बाद साल 2011 में भारत ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था. उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, लेकिन 28 साल के इस अंतर में केवल कप्तान ही नहीं बल्कि, कई अन्य चीजें भी बदली थी. उस समय तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड अरबों का मालिक बन चुका था. इन 28 वर्षों में क्रिकेट महज खेल से एक उद्योग बन गया था. इसके 12 साल बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगी.

इस मैच के दौरान जब दोनों टीमें उतरेगी तो बीसीसीआई की सोच है कि इस दौरान क्रिकेट जगत में भारत की ताकत सबको दिखाने की. भारतीय टीम इस फाइनल के मुकाबले के दौरान कई अहम तैयारियां करने वाली है. आईसीसी के द्वारा इससे संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. फाइनल मुकाबले में जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा सभी विश्व कप विजेता कप्तान मौजूद रहेंगे.

यानी कि पूर्व कप्तान कपिल देव, एमएस धोनी समेत सभी विजेता कप्तान इस ऐतिहासिक मैच के साक्षी बनेंगे. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के आने की उम्मीद ना के बराबर है. साथ ही टॉस के बाद और पारी के बीच में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होने वाले है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति, भारतीय वायु सेना का एक एयर-शो, दो पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल और धोनी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे जिससे मुकाबले की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Also Read: गोल्डन बॉल की रेस में शमी और जैंपा के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कौन मारेगा बाजी

इन सब के बीच खेल, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया से कई नामचीन हस्तियां भी वहां मौजूद होंगी. बॉलीवुड संगीत निर्देशक प्रीतम, गायिका जोनिता गांधी और कोक स्टूडियो के गुजराती गायक आदित्य गढ़वी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. टॉस से पहले और पारी के बीच में होने वाले कार्यक्रम में मुंबई के 500 कलाकार बॉलीवुड गानों पर थिरकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए और दुनिया भर में टीवी के बड़े दर्शकों के लिए यह क्रिकेट मैच भारत के ‘सॉफ्ट पावर’ को दर्शायगा.

भारत के हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी मैदान नीले रंग की जर्सी पहने प्रशंसकों से भरा होगा. स्टेडियम के बाहर टीम के नकली पोशाक का उद्योग भी चरम पर होगा. जहां प्रशंसकों में 18 नंबर (विराट कोहली) और 45 नंबर (रोहित शर्मा) की संख्या वाली जर्सी खरीदने की होड़ होगी. यह मुकाबला हर मामले में लोगों के लिए यादगार होगा लेकिन यह देखना होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत चैम्पियन बनता है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें