विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड फिर एक बार एक-दूसरे के आमने सामने होंगे. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप 2019 के हार का बदला लेने उतरेगी. विश्व कप अभियान में भारत ने अपने लीग मुकाबलों को अजय रहते हुए समाप्त लिया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर विश्व कप अभियान से बाहर कर दिया था. उस मुकाबले में भारत की जीत की आखिरी उम्मीद एमएस धोनी पर टिकी हुई थी. एमएस धोनी रन आउट हो गए और भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई थी. भारत एक बार फिर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होने जा रहा है. चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावीत प्लेइंग 11.
भारत और न्यूजीलैंड ओडीआई में अबतक कुल 117 मैच खेले हैं. भारत ने 59 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. दोनों टीमों ने 10 वनडे विश्व कप मैच खेले हैं. इनमें से न्यूजीलैंड ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि भारत ने चार मैच जीता है और एक बेनतीजा रहा है.
-
कुल खेले गए मैच: 117
-
भारत द्वारा जीता गया: 59
-
न्यूजीलैंड द्वारा जीता गया : 50
-
मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए : 7
✔️ First to 10 points
✔️ Only team still unbeatenHosts India with another impressive display, beating New Zealand with two overs to spare in Dharamsala 🙌https://t.co/5a0OU7KGJw #INDvNZ #CWC23 pic.twitter.com/oPCItbE2vD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 22, 2023
AccuWeather के अनुसार, 2023 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान मौसम ज्यादातर धूप वाला रहेगा. बारिश की संभावना इस मैच के दौरान केवल 1 प्रतिशत होगी. इसलिए ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है की भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमाइफाइनल के मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालेगी. साथ ही वेदर रिपोर्ट की मानें तो आर्द्रता 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है और रात में तापमान 36C और 25C के बीच उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है. ऐसे में भारत के फैंस को खुशनुमा माहौल में मैच देखने को मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा सकती है.
बुधवार का सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को लेकर कहा जा रहा है की टॉस महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पहले क्षेत्ररक्षण करने से फायदा होने की संभावना है. इस टूर्नामेंट में पिच पर साठ प्रतिशत मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी जबरदस्त उछाल पैदा करने के लिए जानी जाती है और ओस बाद में एक प्रमुख कारक बन सकती है. परिणामस्वरूप कप्तान पहले बल्लेबाजी करने के बजाय लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं. वानखेड़े की पिच फिर भी बल्लेबाजों के अनुकूल है, और इसने विश्व कप में अब तक टीमों को कुछ बड़े स्कोर बनाने में मदद की है. ऐसे में उम्मीद है यह मैच बड़े स्कोर वाला रहने की उम्मीद है.
-
रोहित शर्मा (कप्तान)
-
शुभमन गिल
-
विराट कोहली
-
श्रेयस अय्यर
-
केएल राहुल (विकेटकीपर)
-
सूर्यकुमार यादव
-
रवींद्र जडेजा
-
मोहम्मद शमी
-
जसप्रीत बुमराह
-
कुलदीप यादव
-
मोहम्मद सिराज
-
डेवोन कॉनवे
-
रचिन रवींद्र
-
केन विलियमसन (कप्तान)
-
डेरिल मिशेल
-
ग्लेन फिलिप्स
-
टॉम लैथम (विकेटकीपर)
-
मार्क चैपमैन
-
मिशेल सेंटनर
-
टिम साउदी
-
ट्रेंट बोल्ट
-
लॉकी फर्ग्यूसन