आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में करारी हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के चेहरे उदास थे. कुछ के तो आखों में आंसू थे. कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में भी आंसू देखने को मिला. यह करोड़ों देशवासियों के लिए सबसे बुरा दिन था. 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने सोमवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना समर्थन दिया है. विश्व कप के 2023 संस्करण में परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड बनाने के बाद, रोहित की टीम इंडिया को फाइनल में पहली और सबसे दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा. पैट कमिंस एंड कंपनी ने शिखर मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया. जिससे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप मेजबान टीम का अजेय अभियान समाप्त हो गया.
अपना सिर ऊपर रखें : कपिल
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के एक दिन बाद, महान ऑलराउंडर कपिल देव ने सोशल मीडिया पर रोहित के लिए एक भावुक नोट लिखा. अहमदाबाद में आईसीसी विश्व कप फाइनल के समापन के बाद इंस्टाग्राम पर कपिल ने रोहित से कहा कि पूरे देश को 50 ओवर के मैच में उनकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है. कपिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आप चैंपियन लड़कों की तरह खेले हैं. अपनी ठुड्डी ऊपर रखें. ट्रॉफी आपके दिमाग में सबसे ऊपर थी लेकिन फिर भी आप विजेता बनकर उभरे. भारत को आप पर गर्व है.’
Also Read: रोहित शर्मा बतौर कप्तान पास हुए या फेल? वर्ल्ड कप 2023 में हार से बाद जाएगी कप्तानी!
रोहित, तुम जो करते हो उसमें माहिर हो
रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप 2023 में शीर्ष पर रही. भारत ने 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण में न्यूजीलैंड से 2019 की हार का बदला भी ले लिया. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल ने आगे कहा कि रोहित, तुम जो करते हो उसमें माहिर हो. बहुत सी सफलता तुम्हारा इंतजार कर रही है. यह कठिन है, मुझे पता है लेकिन अपना हौसला बनाए रखो. भारत आपके साथ है.
Kapil Dev on Rohit Sharma:
“Rohit, you are a master at what you do. You have a lot of success awaiting you. It's tough I know but keep your spirits up. India is with you” pic.twitter.com/WSNptIKTSR
— Siddharth Thakur (@fvosid) November 20, 2023
Who says men don’t cry? They do feel things deeply and have tears when something is so heartbreaking as this. I’m crying too. 💔#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/g1cNfSXdNk
— ruchi kokcha (@ruchikokcha) November 19, 2023
Dear Ro please don't cry Man 💔🥺#INDvsAUS | #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/vQI1eu4c0L
— Aarz-e-ishq (@Aarzaai_Ishq) November 19, 2023
रोहित को ICC ने अपने विश्व कप टीम का कप्तान बनाया
रोहित ने आईसीसी के इस बड़े इवेंट में रिकॉर्ड अभियान की शुरुआत की. 36 वर्षीय यह बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद आईसीसी विश्व कप के दो संस्करणों में 500 से अधिक रन बनाने वाला दूसरा भारतीय बल्लेबाज बन गया. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित ने आईसीसी विश्व कप 2023 को 50 ओवर के टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया. कप्तान रोहित शर्मा ने शोपीस इवेंट के 11 मैचों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए. रोहित को आईसीसी ने अपनी विश्व कप टीम का कप्तान बनाया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली सहित छह भारतीय खिलाड़ी आईसीसी की विश्व कप एकादश में शामिल हुए.