29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले जानें, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्व कप का 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला मंगलवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि क्या मैच के दौरान बारिश होगी या नही और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं

धर्मशाला: विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका की हैट्रिक जीत की संभावना व्यक्त की जा रही है.   वहीं नीदरलैंड इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर उलटफेर कर सकती है. यह मुकाबला भी कल के मुकाबले की तरह रोमांच से भरा हुआ होगा. सभी दर्शक ये जानने के लिए इच्छुक हैं कि मंगलवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश क्या खेल में बाधा डालेगी और पिच का मदद बल्लेबाज को मिलेगा या गेंदबाज को, तो चलिए जानते हैं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

SA vs NED: पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. तेज गेंदबाज इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर अच्छी बाउंस देखने को मिलती है. समय के साथ, पिच स्पिन गेंदबाजों को भी मदद करती है. पिच पर अच्छी उछाल के कारण इस पिच का फायदा बल्लेबाजों को भी मिलता है. गेंद बल्ले तक सही तरह से पहुंच पाती है. धर्मशाला के इस खूबसूरत मैदान में अब तक कुल छह वनडे मुकाबले खेले गए हैं.  छह में से चार मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि दो मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है. धर्मशाला में पहली पारी का औसत स्कोर वनडे में 229 है. वहीं दूसरी पारी का 198 है.

Also Read: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत
SA vs NED: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के मुताबिक धर्मशाला में दिन के समय 55% और रात में 2% बारिश होने की संभावना है. शहर में दिन में आंधी-तूफान आने की संभावना 33% है, जबकि रात में लेवल तेज हवा चलने की उम्मीद है . तापमान 26 डिग्री से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और दिन में दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगभग 9 किमी/घंटा और रात में 9 किमी/घंटा उत्तर-पूर्व की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है. दिन में 26 किमी/घंटा और रात में 17 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. दिन में बादल छाने की संभावना 56% और रात में 11% है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

  • टेम्बा बावुमा (कप्तान)

  • गेराल्ड कोएट्जी

  • क्विंटन डिकॉक

  • रीजा हेंड्रिक्स

  • मार्को यानसन

  • हेनरिक क्लासेन

  • केशव महाराज

  • एडन मार्करम

  • डेविड मिलर

  • लुंगी एनगिडी

  • एंडिले फेहलुकवायो

  • कैगिसो रबाडा

  • तबरेज शम्सी

  • रासी वान डेर डुसेन

  • लिजाद विलियम्स

Also Read: World Cup 2023 Points Table: पहली जीत से ऑस्ट्रेलिया को मिला बूस्टर, लगाई लंबी छलांग
नीदरलैंड की टीम

  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)

  • मैक्स ओडोड

  • बास डी लीडे

  • विक्रम सिंह

  • तेजा निदामानुरू

  • पॉल वैन मीकेरेन

  • कॉलिन एकरमैन

  • रोलोफ वान डेर मर्व

  • लोगान वैन बीक

  • आर्यन दत्त

  • रेयान क्लेन

  • वेस्ली बारेसी

  • साकिब जुल्फिकार

  • शारिज अहमद

  • साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट

Also Read: World Cup 2023: जानें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक टीम को जीतने होंगे कितने मैच, भारत का क्या है हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें