विराट कोहली के 49वें शतक की इस समय पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में रविवार को विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली की शतकीय पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से रौंद डाला और लगातार 8वीं जीत दर्ज की. बहरहाल इस समय कोहली की तारीफ में कसीदे गढ़े जा रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद हफीज कोहली की इस उपलब्धि पर जहर उगलने से बाज नहीं आए.
हफीज ने कोहली को बताया स्वार्थी
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीवी चैनल पर ‘गेम ऑन है’ शो में विराट कोहली के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा, मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ देखा है. ऐसा मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरी बार हुआ है. उन्होंने आगे कहा, विराट कोहली अपना 49वां शतक पूरा करने के लिए एक रन लिया. उन्होंने उस समय अपने शतक को टीम से ऊपर रखा. टीम की जरूरत को नहीं समझा.
Also Read: विराट कोहली ने 14 साल पहले ईडन गार्डन्स में ही लगाया था पहला वनडे शतक, 49वां भी कोलकाता में ही जमाया
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1721419740537590099
मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की
प्रोफेसर के नाम से मशहूर पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. क्योंकि रोहित शर्मा टीम के लिए खेल रहे हैं, खुद के लिए नहीं. रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए हफीज ने कहा, रोहित भी शतक जड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा टीम को आगे रखा है.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने केएल राहुल की खेल भावना पर भी सवाल उठाया
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने जहर उगलते हुए केएल राहुल को भी अपने निशाने पर लिया. हफीज ने कहा, केएल राहुल को भी शतक न बना पाने पर नाखुशी जाहिर करते हुए देखा है. उन्होंने जहर उगलते हुए कहा, केएल राहुल ने जब भारतीय टीम को जीत दिलाई तो उन्हें जश्न मनाना चाहिए था, लेकिन उनके चेहरे पर टीम की जीत की खुशी से अधिक अपने शतक न बना पाने की निराशा अधिक दिख रही थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने वनडे में जमाया 49वां शतक, सचिन की बराबरी की
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली ने 121 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक भी पूरा कर लिया और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जबकि केएल राहुल केवल 8 रन ही बना पाए. अफ्रीका के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली.