13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 Points Table: नीदरलैंड की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों का हुआ ऐसा हाल

दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. 10वें नंबर से नीदरलैंड अब सीधे 8वें स्थान पर पहुंच गया है. नीदरलैंड के अब 3 मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक हो गए हैं. जबकि उसका नेट रन रेट -0.727 हो गया है.

वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच चरम पर है. कमजोर माने जाने वाली टीमों ने अपना गियर बदल लिया है और बड़ी से बड़ी टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर करना शुरू कर दिया है. पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर तहलका मचा दिया, तो मंगलवार को धर्मशाला में नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर गदर मचा दिया है. नीदरलैंड की इस बड़ी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर हुआ है.

दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड ने लगाई लंबी छलांग

दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. 10वें नंबर से नीदरलैंड अब सीधे 8वें स्थान पर पहुंच गया है. नीदरलैंड के अब 3 मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक हो गए हैं. जबकि उसका नेट रन रेट -0.727 हो गया है. जबकि नीदरलैंड से हारकर भी दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ही बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के 3 मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.076 हो गया है.

Undefined
World cup 2023 points table: नीदरलैंड की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों का हुआ ऐसा हाल 2

भारत अब भी प्वाइंट् टेबल में नंबर वन

नीदरलैंड की जीत का असर भारतीय टीम पर नहीं पड़ा है और तीन मैचों में जीत के बाद 6 अंक लेकर टॉप पर अब भी बनी हुई है. भारत का नेट रन रेट +1.821 सबसे अच्छा है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, उसके बाद अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को भी धूल चटाया.

Also Read: CWC 2023: नीदरलैंड ने 16 साल बाद वर्ल्ड कप में दर्ज की जीत, कैसे किया यह कारनामा?

न्यूजीलैंड की टीम नंबर दो पर

लगातार तीन मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट भारत से थोड़ा कम यानी, +1.604 है.

Also Read: World Cup 2023: लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान को मिली पहली जीत, वर्ल्ड कप में टूटा हार का सिलसिला

भारत से हारकर पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान

पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की थी और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच कब्जा कर लिया था. लेकिन भारत से शर्मनाक हार के बाद अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.137 है.

इंग्लैंड 5वें और अफगानिस्तान 6ठे स्थान पर

तीन मैचों में केवल एक जीत के बाद गत चैंपियन इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गया है. उसे पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इंग्लैंड के 2 अंक और -0.084 नेट रन रेट है. जबकि इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान की टीम 6ठे स्थान पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान के भी दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.652 है. बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट -0.699 है. उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 137 रन से हरा दिया, तो तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से रौंद डाला.

श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर

श्रीलंका का हाल इस समय सबसे खराब है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके ऊपर ऑस्ट्रेलिया की टीम 9वें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीन मैच में दो में हार और एक मैच में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया के दो अंक हैं और नेट रन रेट उसका -0.734 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें