12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी’, रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के 49वें शतक पर ऐसा क्यों कहा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली अपने संपूर्ण रिकॉर्ड के आधार पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्हें यह तमगा हासिल करने के लिए महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को बराबर करने की जरूरत नहीं थी.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर वनडे में अपना 49वां शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे अधिक 49 शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विराट उपलब्धि पर कोहली की जमकर तारीफ हो रही है. कोई उन्हें दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बता रहा है, तो कोई उसे रन मशीन कह रहा है. इस सूची में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्ग्ज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का भी नाम जुड़ गया है. पोंटिंग ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है. हालांकि इसी क्रम में उन्होंने चौंकाने वाला बयान भी दे दिया.

कोहली को सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी : पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली अपने संपूर्ण रिकॉर्ड के आधार पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्हें यह तमगा हासिल करने के लिए महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को बराबर करने की जरूरत नहीं थी. पोंटिंग ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, इसने कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और मैं लंबे समय से यह बात कह रहा हूं. उन्हें इसके लिए सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी. उन्हें इसके लिए रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, अगर आप उनके संपूर्ण रिकॉर्ड पर गौर करो तो वह अद्वितीय है. पोंटिंग ने कहा, यह सोचना अविश्वसनीय है कि उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाकर सचिन की बराबरी की और इसके लिए उनसे 175 पारियां कम खेली.

Also Read: कोहली के शतक और जडेजा के ‘पंजे’ ने निकाला दक्षिण अफ्रीका का दम, भारत की रिकॉर्ड 8वीं जीत

विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में जड़ चुके हैं 500 से अधिक रन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक विराट कोहली का वर्तमान टूर्नामेंट में दूसरा और वनडे विश्व कप में कुल मिलाकर चौथा सैकड़ा है. यह 35 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा विश्व कप में अभी तक 543 रन बना चुका है.

Undefined
'सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी', रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के 49वें शतक पर ऐसा क्यों कहा? 2

विश्व कप के बाकी मैचों में और खतरनाक साबित हो सकते हैं विराट कोहली

रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली विश्व कप के बाकी बचे मैचों में अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद वह अधिक स्वच्छंद होकर खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, यह (49वां शतक) उनके दिमाग में रहा होगा. मेरा मानना है कि सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्होंने अधिक मेहनत की. अब वह इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और ऐसा टूर्नामेंट में सही समय पर हुआ है. यह विराट और भारत के लिए बहुत अच्छा दिन था.

Also Read: 49th Century: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बताया सर्वश्रेष्ठ

पोंटिंग भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को केवल 83 रन पर आउट कर दिया था. उन्होंने कहा, अभी तक हमने टूर्नामेंट में जो देखा है, वह यह है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण स्पष्ट रूप से सर्वश्रेष्ठ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें