20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- GOAT बनना है क्या?

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बकरी चराते हुए नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले बकरियों के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 8

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बकरी चराते हुए नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले बकरियों के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पंत गडेरिया के रूप नजर आ रहे हैं. उनके साथ काफी संख्या में बकरियां भी दिख रही हैं. इस बीच वर्ल्ड कप 2023 में शामिल भारतीय क्रिकेटरों को भी उन्होंने बड़ी सलाह दे दी है. उन्होंने जीत का मंत्र भी दे दिया है. वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 9

दरअसल Dream11 ने वर्ल्ड कप के लिए एक ऐड वीडियो बनाया है. 25 सेकंड के वीडियो में ऋषभ पंत चरवाहे के रूप में दिख रहे हैं. उनके साथ काफी संख्या में बकरियां भी नजर आ रही हैं. पंत के साथ-साथ इशान किशन और शुभमन गिल में वीडियों में दिख रहे हैं.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 10

टीम इंडिया की बस को चरवाहा बने पंत बीच सड़क पर ही रोक देते हैं. सड़क खाली कराने के लिए गिल और इशान किशन बस से नीचे उतरते है. लेकिन जैसे ही चरवाहे ने पीछे मुड़कर देखा दोनों युवा खिलाड़ी दंग रह गए. पंत को बकरी चराते हुए देख दोनों हैरान रह गए और कहा, ओय ऋषू…इधर क्यों रोक दिया. प्रेक्टिस ग्राउंड को 15 किलोमीटर दूर है न….अभी क्यों रोक दिया.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 11

तब पंत ने कहा, वर्ल्ड कप है न, दौड़कर जाओ. थोड़ा एक्स्ट्रा वार्मअप हो जाएगा. पंत ने आगे कहा, GOAT बनना है की नहीं? इस पर गिल और इशान एक-दूसरे से बात करने लगते हैं. गिल ने इशान को GOAT (Greatest Of All Time) का मतलब बताया.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 12

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बड़ी सलाह दे दी है. उन्होंने खिलाड़ियों को सफल होने का मंत्र भी दिया है.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 13

दरअसल चोटिल पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो चरवाहे के रूप में नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंत ने खिलाड़ियों को एक्स्ट्रा वार्मअप करने की सलाह दे दी है.

Undefined
Video: ऋषभ पंत चरा रहे बकरी? वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दे दी ऐसी सलाह, कहा- goat बनना है क्या? 14

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था. पंत कार से अपने घर जा रहे थे, उसी समय उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई. टक्कर के बार कार में आग लग गई. कार में फंसे पंत को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पंत ठीक हो चुके हैं. हालांकि मैदान में उनकी वापसी फिलहाल नहीं हो पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें