वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड्स की बौछार करने के बाद रोहित शर्मा इस समय सुर्खियों में हैं. हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में उनके वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साथ कई रिकॉर्ड बनाने के बाद रोहित शर्मा का 12 साल पहले का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
12 साल पहले रोहित को किया गया था इग्नोर, आज बन गए रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह
टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा की इस समय चौतरफा प्रशंसा हो रही है. फैन्स उनकी तारीफ में डूब गए हैं. क्रिकेटरों के लिए ऐसे क्षण हमेशा आते रहते हैं. जब खिलाड़ी अच्छा करता है, तो उसकी जमकर तारीफ होती है, तो फॉर्म खराब होने पर उसे आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. रोहित शर्मा इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. आज से 12 साल पहले जब भारत में ही वर्ल्ड कप खेला गया था, उस समय उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें बाहर बैठकर वर्ल्ड कप देखना पड़ा था. उस समय उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार साल बिता भी लिए थे. उन्हें सोशल मीडिया में ताने भी मिल रहे थे. यही नहीं 2010 में भी उन्हें फैन्स की आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन जब रोहित शर्मा रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह बन गए हैं, तो उनका 12 साल पहले का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने 12 साल पहले जो कहा था, उसे अब कर दिखाया है.
Also Read: सबसे तेज शतक, 1000 रन, सिक्सर किंग रोहित शर्मा के तूफान में उड़ गए कई रिकॉर्ड्स, सचिन, कपिल का रिकॉर्ड टूटारोहित शर्मा ने 12 साल पहले क्या किया था ट्वीट
जब कोई गिरता और फिर गिरकर उठता है, तो वह पहले से ज्यादा खतरनाक हो जाता है. इसका ताजा उदाहरण रोहित शर्मा हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था, उस समय रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें पूरा वर्ल्ड कप मैदान के बाहर रहकर देखना पड़ा था. लेकिन उस समय उन्होंने फैन्स की आलोचना का करारा जवाब दिया था. उनका 12 साल पहले का ट्वीट वायरल हो रहा है. उस ट्वीट को वीवीएस लक्ष्मण ने फिर से याद दिलाया. लक्ष्मण ने लिखा, विश्व कप इतिहास में अब तक के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनने का सफर यह साबित करता है कि कभी हार मत मानो. 31 जनवरी 2011 में रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था और लिखा था, उनके लिए ये बड़े झटके जैसा था लेकिन वो आगे बढ़ना चाहेंगे.
Also Read: Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ाFrom this in 2011, to becoming the highest ever century maker in World Cup History , scoring 7 hundreds in just 2 World Cups plus 2 matches, just proves again that “Never ever give up” and that Champions find a way to live their dream. #RohitSharma #INDvsAFG pic.twitter.com/o6gJxrhvk2
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 11, 2023
2010 में भी रोहित शर्मा ने आलोचना होने पर दिया था ऐसा जवाब
रोहित शर्मा को 2010 मे भी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. उसे समय उनकी आलोचना टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनके सेलेक्शन को लेकर किया जा रहा था. उस समय भी उन्होंने ट्वीट कर जवाब दिया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 17 अप्रैल 2010 में रोहित ने लिखा था, लोगों ने सवाल किया है कि क्या मैं विश्व कप के लिए टीम में रहने लायक हूं, मैं अपने बल्ले से जवाब देना पसंद करता हूं.
Also Read: रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने