टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर छक्का जड़कर वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे किये. इसके साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने 19 पारियों में वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रन
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 19 पारियों में ही अपने 1000 वर्ल्ड कप रन पूरे किए. वॉर्नर ने भी इसी वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की. भारत के खिलाफ पहले मैच में ही उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 20 पारियों में 1000 रन बनाए थे. जबकि भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वालों की सूची में सौरव गांगुली भी शामिल हैं. गांगुली ने 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे.
विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन
19 – डेविड वार्नर
19 – रोहित शर्मा
20 – सचिन तेंदुलकर
20- एबी डिविलियर्स
21 – सर विवियन रिचर्ड्स
21 – सौरव गांगुली
Also Read: Ind vs Afg Live Score: रोहित शर्मा सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी, IND 86/0 (8.4)