अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस सफर में खुद ‘यूनिवर्सल बॉस’ से प्रेरणा ली है. अफगानिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर विश्व कप के मैच में रोहित ने 81 गेंद में 131 रन बनाये. उन्होंने पांच छक्के लगाकर तीनों प्रारूपों में 556 छक्के पूरे किये जो गेल से तीन ज्यादा है. रोहित ने 453 मैचों में यह आंकड़ा छुआ जो गेल से 30 मैच कम है.
रोहित बोले- यूनिवर्सल बॉस तो यूनिवर्सल बॉस है
रोहित ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा , यूनिवर्सल बॉस तो यूनिवर्सल बॉस है. मैंने उनसे ही प्रेरणा ली है. इतने साल में हमने देखा है कि वह छक्के लगाने की मशीन है. उन्होंने कहा , वह भी यही जर्सी (नंबर 45) पहनता है. मुझे यकीन है कि वह खुश होगा क्योंकि 45 नंबर की जर्सी के नाम ही विश्व रिकॉर्ड है.
On the mic with 𝗛𝗜𝗧𝗠𝗔𝗡 😎
Captain Rohit Sharma went past quite a few records but he had one special message for the Universe Boss – @henrygayle! 👌👌 – By @28anand#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue
Watch the Full Video 🎥🔽https://t.co/m80oJeyHkK
— BCCI (@BCCI) October 12, 2023
रोहित शर्मा ने कभी नहीं सोचा था, बन जाएंगे सिक्सर किंग
रोहित ने कहा कि छक्के लगाने की काबिलियत हासिल करने में काफी मेहनत लगी है. उन्होंने कहा , जब मैंने खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि छक्के लगा सकूंगा. इसके लिये काफी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि वह रंग लाई. उन्होंने कहा , मैं कभी संतुष्ट नहीं होता और मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं. मेरा फोकस उसी पर है. मेरे लिये यह खुशी का छोटा सा पल है. उन्होंने कहा , यह विश्व कप है जिसका प्रारूप अलग है. नौ लीग मैच , सेमीफाइनल और फिर फाइनल. हमारे लिये यह महत्वपूर्ण है कि मैच दर मैच रणनीति बनायें.
Also Read: World Cup 2023 Points Table: रोहित के तूफान से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत की लंबी छलांग
सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक वनडे शतक
45 – सचिन तेंदुलकर
29 – रोहित शर्मा
28 – सनथ जयसूर्या
27- हाशिम अमला
25 – क्रिस गेल
विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना करके)
49 – एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023
50 – केविन ओ’ब्रायन (आईआरई) बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
51 – ग्लेन मैक्सवेल (एयूएस) बनाम एसएल, सिडनी, 2015
52 – एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015
57 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019
63 – रोहित शर्मा बनाम एएफजी, दिल्ली, 2023
Also Read: World Cup: कोहली का ‘विराट’ दिल, मैच के दौरान नवीन उल हक को लगाया गले, दर्शकों से कर दी खास अपील
भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों का सामना करके)
52 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
60 – वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
61 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013
62 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम न्यूज़ीलैंड, बड़ौदा, 1988
63 – रोहित शर्मा बनाम एएफजी, दिल्ली, 2023
विश्व कप में सर्वाधिक शतक
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
5 – रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
सर्वाधिक वनडे शतक
49 – सचिन तेंदुलकर
47-विराट कोहली
31 – रोहित शर्मा
30 – रिकी पोंटिंग
28 – सनथ जयसूर्या