22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: ‘सोया हुआ रोहित जाग गया’, पाकिस्तान की हार पर बोले शोएब अख्तर

भारत-पाकिस्तान मैच समाप्त होने के बाद भारतीय टीवी चैनल के एंकर ने पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी की तारीफ करते हुए कहा, सोया हुआ रोहित जाग गया है.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सबसे रोमांचक मुकाबले में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद भारत में जश्न का माहौल है, तो दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान में दुख और गुस्सा नजर आ रहा है. पाकिस्तान की हार पर पूर्व खिलाड़ी और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई, तो भारतीय टीम की प्रशंसा की. खासकर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की.

सोया हुआ रोहित जाग गया

भारत-पाकिस्तान मैच समाप्त होने के बाद भारतीय टीवी चैनल के एंकर ने पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी की तारीफ करते हुए कहा, सोया हुआ रोहित जाग गया है. दो साल के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से ऐसे रन दिखाई दिए हैं. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा ऐसा बल्लेबाज है, जिसे सिर पर गेंद मारने पर उसे छक्का जड़ देता है.

‘क्राउड को शोएब अख्तर की दे सकता है जवाब’

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, जिस तरह से दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच खेला गया, पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी दबाव में थे. उन्होंने कहा, लाखों के क्राउड को शोएब अख्तर जवाब दे सकता है, बच्चों से कुछ नहीं होगा. बातचीत में उन्होंने कहा, बाबर आजम की टीम भारतीय टीम के कमजोर दिख रही थी.

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये खास रिकॉर्ड, रोहित सेना ने रचा इतिहास
Undefined
World cup: 'सोया हुआ रोहित जाग गया', पाकिस्तान की हार पर बोले शोएब अख्तर 2

भारतीय टीम में खेल रहे थे 7-7 कप्तान : शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा, भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों से भरा हुआ है. उन्होंने कहा, भारतीय टीम में आईपीएल के 7-7 कप्तान खेल रहे हैं. उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें कब क्या करना है. सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं. मालूम हो भारतीय टीम में इस समय रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स), हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस), विराट कोहली (टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान), जसप्रीत बुमराह (टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं कप्तानी), श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान) और रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स).

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, देखें तस्वीरें

शोएब अख्तर के ट्वीट पर बवाल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था. उस ट्वीट में शोएब अख्तर जो तस्वीर लगाई थी, उसमें सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद शोएब अख्तर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट को देखकर भारतीय दर्शक भड़क गए और पूर्व पाक खिलाड़ी को ट्रोल कर दिया. शोएब अख्तर ने लिखा, कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख. शोएब के इस ट्वीट का जवाब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी दिया और लिखा, मेरे दोस्त, आप की सलाह का पालन किया और सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा. हालांकि सचिन के ट्वीट का अख्तर ने भी तुरंत जवाब भी दिया और लिखा, मेरे दोस्त, आप इस खेल की शोभा बढ़ाने वाले सर्वकालिक महान खिलाड़ी और इसके सबसे बड़े राजदूत हैं. हमारा दोस्ताना मजाक निश्चित रूप से इसे नहीं बदलेगा.

भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार वर्ल्ड कप में हराया

भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 8वीं बार हराया और जीत का सिलसिला जारी रखा. भारत ने पाकिस्तान को पहले 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और फिर 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाया. जबकि श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें